आंगनवाड़ी वर्करों से सुपरवाइजऱों की तरक्की प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़, 9 मार्च:
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी की हिदायतों पर विभाग ने आंगनवाड़ी वर्करों में से सुपरवाइजऱों की तरक्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी सूचियां वैबसाईट पर डाली गई हैं। जि़क्रयोग्य है कि कैबिनेट मंत्री ने कुछ दिन पहले एक उच्च स्तरीय मीटिंग में अधिकारियों को आंगनवाड़ी वर्करों की समस्याएँ और मुद्दे हल करने के लिए कहा था।
यहाँ जारी बयान में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों में से सुपरवाइजऱों की तरक्की करने की माँग लंबे समय से चल रही थी, जिसको पूरा करते हुए विभाग ने अब यह प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने बताया कि ‘नॉन मिनिस्टरियल सेवा नियम 2001’ के अनुसार की जा रही इस तरक्की के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों की सूचियां कैटेगरी वाइज़ विभाग की वैबसाईट 222.ह्यह्य2ष्स्र.श्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ पर डाली गई हैं। अगर किसी वर्कर को किसी कैटेगरी या कोई और ऐतराज़ है या किसी का नाम शामिल होने से रह गया है, वह सम्बन्धित जि़ला प्रोग्राम अधिकारी के पास अपने ऐतराज़ या नाम 13 मार्च, 2020 तक दर्ज करवा सकते हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस सम्बन्धी और ज्य़ादा जानकारी विभाग की वैबसाईट से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि तरक्की के दौरान पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।
Spread the love