चंडीगढ़, 9 फरवरी 2024
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ में अंग्रेजी के स्नातकोत्तर विभाग ने सॉफ्ट स्किल्स पर एक सत्र आयोजित किया। सत्र के लिए प्रमुख वक्ता कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री नवनीत ग्रेवाल थीं।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी नवनीत ग्रेवाल एक सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, आईसीबीआई की संबद्ध पार्टनर, आईएमपीए की सदस्य, लेखिका, प्रमाणित भाषा प्रशिक्षक, कवि और अनुवादक हैं। उनके सर्वेक्षण-आधारित अवलोकन, ग्रूमिंग टिप्स और ज्ञान के प्रसार की प्रतिभागियों द्वारा सराहना की गई। उन्होंने प्रतिभागियों को सॉफ्ट स्किल्स को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरण दिए । उन्होंने यह भी बताया कि आज की दुनिया में सफल होने के लिए किस प्रकार सॉफ्ट कौशल को कठिन कौशल के पूरक के रूप में प्रयोग किया जाना चाहिए। सत्र में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में लगातार प्रयास करने के लिए विभाग को बधाई दी। उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इसे कौशल-केंद्रित पहल बताते हुए इसकी सराहना की।