सोनी द्वारा डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए फौगिंग की कार्यवाही और तेज़ करने के आदेश

OP SONI
UNDER MUKH MANTRI SEHAT BIMA YOJANA, FREE TREATMENT WORTH Rs. 1112.41 CRORES PROVIDED TO 9.63 LAKH ENTITLED BENEFICIARIES
संगरूर जि़ले में डेंगू की स्थिति की निगरानी करने के लिए डिप्टी डायरैक्टर की लगाई ड्यूटी
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर: 
पंजाब राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत की कि डेंगू से निपटने के लिए की जा रही फौगिंग की गतिविधि को और तेज़ किया जाए।
आज यहाँ संगरूर जि़ले के विधायकों द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री सोनी के साथ मुलाकात करके संगरूर जि़ले में डेंगू की स्थिति संबंधी अवगत करवाया गया। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होंने चण्डीगढ़ तैनात एक डिप्टी डायरैक्टर को संगरूर जि़ले में चलाई जा रही गतिविधियों की निगरानी करने के लिए ड्यूटी लगाने के आदेश जारी करते हुए कहा कि समूचे पंजाब राज्य में डेंगू से बचाव सम्बन्धी की जा रही गतिविधियों जिनमें विशेष तौर पर फौगिंग, इकठ्ठा हुए पानी को साफ़ करने और संदिग्ध मरीज़ों के टैस्टों में तेज़ी लाने के आदेश दिए।
श्री सोनी ने इसके साथ ही अधिकारियों को हिदायत की कि जो भी अधिकारी डेंगू सम्बन्धी सरकार द्वारा लगाई गई ड्यूटी में लापरवाही करता है, उसे तुरंत निलंबित किया जाए।
इस मीटिंग में सचिव स्वास्थ्य विकास गर्ग, पंजाब हैल्थ सिस्टम कोर्पोरेशन के एम.डी. अमित कुमार, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अन्देश कंग और डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं ओम प्रकाश गोजरा उपस्थित थे।
————-