कहा, गांवों का विकास पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित करें
चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि गांवों का विकास पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि लोग बिना भेदभाव और गुटबंदी के नई पंचायतों का सहयोग करें और गांवों के विकास में अपना योगदान दें।
इस मौके पर स संधवां ने जिले की कुल 241 ग्राम पंचायतों के 1653 पंचों को शपथ दिलाई, जिनमें ब्लॉक फरीदकोट के 788, ब्लॉक कोटकपूरा के 375 और ब्लॉक जैतो के 490 पंचायत सदस्य शामिल थे।
आज नेहरू स्टेडियम, फरीदकोट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स संधवां ने कहा कि नई पंचायतें गांवों की दशा और दिशा बदल सकती हैं। उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के सदस्य गांववासियों से सलाह-मशवरा करके और उपलब्ध फंड्स का सही तरीके से उपयोग करके गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करें।
गांवों की गुटबंदी समाप्त करने की सलाह देते हुए स संधवां ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांवों के साझा कार्य किए जाएं और आम लोगों की जरूरतों के अनुसार काम किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई और गांवों के समग्र विकास के लिए जनता के पैसे का समझदारी से उपयोग किया जाना चाहिए।
नई चुनी पंचायतों के सदस्यों को गांवों को ‘आदर्श गांव’ बनाने का आह्वान करते हुए स संधवां ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाएं और गांवों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां आपके द्वारा किए गए कार्यों की मिसाल दें।
स संधवां ने पंचायतों को तरक्की का केंद्र बताते हुए कहा कि यदि गांव खुशहाल होंगे तो ही राज्य प्रगति करेगा और जनता में समृद्धि आएगी।