खेल विभाग करेगा 1135 खिलाडिय़ों का सम्मान, पहले पड़ाव में 90 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी 1.65 करोड़ रुपए से होंगे सम्मानित

Rana Sodhi launches statewide virtual training programme for sportspersons
चंडीगढ़ में पहले पड़ाव का समागम 15 जनवरी को
चंडीगढ़, 14 जनवरी:
पंजाब के खेल विभाग ने साल 2017-18 के दौरान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल जगत में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद इनामी राशि से सम्मानित करने का वायदा पूरा करते हुए पहले पड़ाव के अंतर्गत 90 खिलाडिय़ों को सम्मानित करने का फ़ैसला किया है। पंजाब के खेल एवं युवा सेवाओं संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने हाल ही में ऐसे 1,135 खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपए की राशि के नगद इनाम देने का एलान किया था।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राणा सोढी ने बताया कि राज्य में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और नगद इनामी राशि से वंचित रह गए खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए हम नयी खेल नीति-2018 के अनुसार यह प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण खिलाडिय़ों को नगद इनामों से सम्मानित करने का कार्य देरी से शुरू हो रहा है, परन्तु अब निरंतर ऐसे समागम करवाकर खिलाडिय़ों को बनता मान-सत्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि साल 2017-18 के दौरान राज्य और देश के लिए नाम कमाने वालेे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कुल 1135 खिलाडिय़ों को नगद इनामी राशि से सम्मानित किया जायेगा।
खेल मंत्री ने कहा कि नगद इनामी राशि के वितरण के पहले पड़ाव के अंतर्गत कुल 90 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जायेगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इनमें से 36 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और 54 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता हैं, जिनको 15 जनवरी को चंडीगढ़ में विशेष नगद इनाम वितरण समारोह के दौरान कुल 1.65 करोड़ रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थियों को इनामी राशि के वितरण के लिए विभाग के पास ज़रुरी फंड मौजूद हैं।
राणा सोढी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इनाम वितरण समारोह के दौरान स्वास्थ्य प्रोटोकोल और तयशुदा सुरक्षा मापदण्डों की सख़्ती से पालना को सुनिश्चित बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले इनाम वितरण समारोह बाकायदा तौर पर निर्धारित समय पर करवाए जाएंगे, जो टोकियो-2021 ओलंपिक में पदक जीतने के लिए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए काफ़ी लाभप्रद सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में सफलता हासिल करने को ध्यान में रखते हुए हम अपने खिलाडिय़ों को सभी खेल सुविधाओं से लैस कर रहे हैं, जिसमें अत्याधुनिक स्टेडियम और वैश्विक स्तर की सुविधाएं शामिल हैं, जिससे हमारे खिलाड़ी अपने समकक्ष खिलाडिय़ों का मुकाबला आसानी से कर सकें।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी खिलाड़ी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में हिस्सा लेने का इच्छुक हों और जिसको वित्तीय सहायता की ज़रूरत हो, ऐसा कोई भी खिलाड़ी वित्तीय सहायता और अन्य सुविधाओं के बिना खेलने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल विभाग यह सुनिश्चित बनाने के लिए यत्नशील है कि होनहार खिलाडिय़ों के लिए वित्तीय सहायता या खेल उपकरणों की कमी इन खिलाडिय़ों के रास्ते का रोड़ा न बने।
Spread the love