टोकियो ओलंपिक में भाग लेने वाले पंजाब के खिलाड़ियों के साथ खेल मंत्री 18 को होंगे रु-ब-रु

news makahni
news makhani
चंडीगढ़, 16 जूनः
पंजाब सरकार ने टोकियो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 18 जून, 2021 को उनके साथ रु-ब-रु होने का प्रोग्राम बनाया है, जिसकी अध्यक्षता पंजाब के खेल और युवा सेवाएं संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी करेंगे।
विभाग के विशेष सचिव-कम-डायरैक्टर डी.पी.एस. खरबन्दा ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर यह समागम वर्चुअल तौर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समागम में चंडीगढ़ समेत राज्य के अलग-अलग ज़िलों के डिप्टी कमिश्नर कार्यालयों से ओलंपिक के लिए कुआलीफायी कर चुके 25 खिलाड़ी और उनके माता पिता वीडियो कांफ्रेेसिंग के द्वारा शामिल होंगे।
श्री खरबन्दा ने बताया कि राज्य भर के अलग-अलग डिप्टी कमिश्नरों को अपने कार्यालयों में वीडियो कांफ्रेेसिंग के लिए प्रबंध करने की हिदायत की गई है। इसके अलावा ज़िला खेल अफसरों को पहले ही हिदायत की जा चुकी है कि वह ओलंपिक कुआलीफायी कर चुके खिलाड़ियों को इस विश्व स्तरीय टूर्नामैंट की तैयारियों में कोई कमी न आने देने और जरूरत पड़ने पर मुख्यालय को जानकारी देकर खिलाड़ियों को तुरंत मदद मुहैया करवाएं।
Spread the love