स्टार्टअप इंडिया योजना ने दी युवाओं के हौसलों को उड़ान – डॉ बनवारी लाल

COPERATIVE MINISTER
BANWARI LAL

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने नगर पालिका परिसर बावल में क्षेत्र के लोगों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

चंडीगढ़, 28 नवंबर 2021

हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्त्रम सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने का कार्य करता है।

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने रविवार को नगर पालिका परिसर बावल में पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के लोगों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्त्रम को सुना। उन्होंने कार्यक्त्रम के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा।

 मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया योजना ने युवाओं के हौसलों को नई उड़ान दी है जिसके तहत अनेक युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया कार्यक्त्रम में हरियाणा अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। प्रदेश सरकार युवाओं को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है ताकि वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसी उद्देश्य को लेकर स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया जैसे कार्यक्त्रम आरंभ किए हैं । युवाओं को खुले मन से अपने कौशल में निखार लाना चाहिए जिसके लिए सरकार ने अनेक कौशल विकास प्रशिक्षण आरंभ किए है।

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है, इसके तहत अनेक गरीब लोगों का असाध्य रोगों का इलाज किया गया है और उनको नया जीवन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है। इसी को लेकर सरकार ने इलाज नहीं करा पाने वाले गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है ताकि योजना के तहत पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकें। लाभार्थी देशभर में कहीं भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी उपचार करवा सकते है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि आमजन को इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। कोविड-19 को लेकर मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर व कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को लेकर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह सजग है। उन्होंने आमजन को भी नए वेरिएंट से सावधान रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी।