प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने दी नवनिर्वाचित जिला पार्षदों व खंड समिति सदस्यों को बधाई

— प्रदेशभर में ज्यादातर स्थानों पर भाजपा व भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते
— नतीजों से ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा का जनाधार हुआ और मजबूत – बोले धनखड़
 
चंडीगढ़, 27 नवंबर :- प्रदेशभर में जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए ज्यादातर स्थानों पर भाजपा व भाजपा समर्थित उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं।  पंचायती राज संस्थाओं के नतीजों से यह बात तय हुई है कि ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा का जनाधार निरंतर मजबूत हुआ है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने जिला परिषद व खंड समिति के लिए नवनिर्वाचित हुए सदस्यों को बधाई देते हुए यह बात कही । धनखड़ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकतर शिक्षित युवा चुनाव जीतकर आए हैं। शिक्षित युवा नई सोच के साथ ग्रामीण क्षेत्र का विकास करेंगे।
धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है कि उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी की और अपनी पसंद के उम्मीदवारों को चुनकर भेजा। यही भारतीय लोकतंत्र की खूबी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा शिक्षित पंचायत कानून बनाने के सुखद परिणाम आए हंैं।प्रदेश की जनता ने शिक्षित पंचायत कानून को पूरा मान-सम्मान दिया है। धनखड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को अब और तेज गति मिलेगी, क्योंकि ज्यादातर स्थानों पर भाजपा व  भाजपा समर्थित सदस्य जीतकर आए हैं। नवनिर्वाचित सदस्य मोदी-मनोहर सरकार की गरीब कल्याण की सोच के साथ कार्य करने की नीति को ग्रास रूट स्तर पर अमलीजामा पहनाएंगे।