राज्य चुनाव आयोग, पंजाब द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की वोटों की गिनती के लिए माइक्रो आॅबजरवर लगाने के आदेश

State Election Commission decides to appoint Micro Observers for counting of sensitive wards

चंडीगढ़, 16 फरवरी
राज्य चुनाव आयोग, पंजाब द्वारा आज पंजाब राज्य के समूह डिप्टी कमिशनरों को आदेश जारी किये हैं कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की वोटों की गिनती के लिए तुरंत माइक्रोे आॅबजरवर नियुक्त किये जाएं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य चुनाव आयोग, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की वोटों की गिनती के लिए आई.ए.एस./पी.सी.एस./सीनियर अधिकारियों को तुरंत माइक्रो आॅबजरवर नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार माइक्रो आॅबजरवर आयोग की तरफ से पहले से नियुक्त आॅबजरवरों के द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

Spread the love