शिमला, 08 जुलाई 2021
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के सम्मान में 8 जुलाई से 10 जुलाई, 2021 तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिनका निधन आज प्रातः हो गया। इस अवधि के दौरान किसी प्रकार के सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से संबधित विभागों के अतिरिक्त राज्य सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम और स्वायत्त संस्थान 8 जुलाई, 2021 को बन्द रहेंगे।