कलायत के 52 गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने पर खर्च होंगे 35 करोड रूपए

State government has formulated a plan to provide clean drinking water in 52 villages of Kalayat Vidhan Sabha at a cost of Rs 35 crore: Kamlesh Dhandha

कलायत के 52 गांवों में घर-घर पानी पहुंचाने पर खर्च होंगे 35 करोड रूपए

चंडीगढ, 2 मार्च – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत विधानसभा के 52 गांवों में 35 करोड रूपए लागत की घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने की योजना तैयार हो चुकी है और दिसंबर 2022 तक जल-जीवन मिशन के तहत 100 प्रतिशत घरों तक शुध्द पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। मंगलवार को हरियाणा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई हरियाणा सरकार की महत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन में कलायत विधानसभा क्षेत्र की प्रगति बाबत बैठक कर रही थीं।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत विधानसभा में हर घर में 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति की दर से पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की महत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष 14 गांवों को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा चुका है, जिसे जल्द मंजूर करवाते हुए कलायत विधानसभा में पेयजलापूर्ति की पुख्ता व्यवस्था कर दी जाएगी।

बैठक में विभाग के अधीक्षक अभियंता, कैथल अशोक कुमार खंडूजा, कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह राणा एवं विभागीय टीम ने पावर पांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कलायत विधानसभा के 66 गांव में से 52 गांवों के लिए मंजूर की जा चुकी विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर)  पर विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन गांवों में हर घर में नल से पानी पहुंचाने के लिए नए वाटर वक्र्स, नए बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण तथा 40 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस दिशा में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में अब देरी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई डैशबोर्ड के माध्यम से जल जीवन मिशन की निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि वह हर ग्रामीण को गुणवत्ता से भरपूर तथा तय मानक अनुसार जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए पूरी तरह से गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि कलायत विधानसभा में हजारों परिवारों का इस योजना का सीधा लाभ होगा और उनकी लंबे अरसे से चल रही समस्या का स्थाई समाधान होगा।

Spread the love