भिवानी में 25 से 27 फरवरी तक सेक्टर-13 स्थित हुडा मैदान में होगी राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी

JP DALAL
हरियाणा के किसानों के लिए ‘चारा-बिजाई योजना’ को लागू करने की शुरूआत
पशु प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुपालकों के लिए चलाई जाएंगी निशुल्क बसें
पंजीकरण के लिए पशुपालक अपने नजदीक पशु हस्पताल में करें संपर्क

चण्डीगढ, 18 फरवरी 2022

हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा भिवानी के सेक्टर-13 स्थित हुडा मैदान में 25 से 27 फरवरी तक राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा । प्रदर्शनी में उत्तम नस्ल के गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े, सूअर की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। कुल 53 श्रेणी में विजेता पशुओं को ईनाम दिये जाएंगे।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही हरियाणा सरकार

इस संबंध में जानकारी देते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में पशुपालकों को भेजने के लिए सरकार द्वारा बसों का प्रबंध किया गया है। इसी कड़ी में पशुपालक पशु प्रदर्शनी में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में उत्तम नस्ल के पशुओं को इस पशु प्रदर्शनी में ले जाने व वापिस लाने का खर्च निर्धारित रेट अनुसार पशुपालन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। पशुपालकों व पशुओं के खाने पीने की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की जाएगी । इसके अतिरिक्त पशु प्रदर्शनी में पशुपालकों के ज्ञानवर्धन के लिए विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन हरियाणा के पशुपालन मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

प्रवक्ता ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में अधिक से अधिक पशुपालक भाग लें। जिन पशुपालकों के पास उत्तम नस्ल के पशु हैं, वे अपने नजदीकी पशु हस्पताल में संपर्क करके अपने पशुओं का पंजीकरण करवाएं। इसके अलावा जिन पशुपालकों को पशु प्रदर्शनी देखने के लिए जाना है वे भी अपने नजदीकी पशु हस्पताल में अपना नाम लिखवा दें ताकि बस की सीट बुक की जा सके।

Spread the love