राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय समागम

नौजवानों को पंजाब की सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का न्योता  
नौजवान अपने वोट के हक का प्रयोग ज़रूर करें: अरुण सेखड़ी  
2024 की लोक सभा मतदान में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए नौजवान निभाएं अहम भूमिका: अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विधान सभा मतदान में बेहतरीन सेवाएं देने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित  
प्रजातांत्रिक प्रणाली में हिस्सा लेने का लिया प्रण

चंडागढ़/पटियाला, 25 जनवरी :-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी में करवाए गए राज्य स्तरीय समागम के दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे डिविजऩल कमिश्नर पटियाला मंडल अरुण सेखड़ी ने नौजवान वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के संविधान ने हमें वोट करने का जो अधिकारी दिया है, उसका हरेक योग्य वोटर को प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा जो लोग अपने इस अधिकार का सही प्रयोग नहीं करते उनको भी प्रेरित करके लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार का हिस्सा बनाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की ज़रूरत है। अरुण सेखड़ी ने कहा कि भविष्य के वोटरों को अपनी वोट रजिस्टर्ड करवाने के लिए और ज्यादा प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। इस मौके पर उन्होंने नौजवान वर्ग को बिना किसी डर, लालच और जातपात एवं धर्म से निष्पक्ष होकर वोट डालने की कसम भी उठवाई।
समागम के दौरान पंजाब के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल ने नौजवानों को लोक सभा मतदान में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने और सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली में भाग लेने का न्योता देते हुए कहा कि 2024 में होने वाली मतदान में 100 प्रतिशत वोट डालने का लक्ष्य पूरा किया जाये।
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के कला भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे अरुण सेखड़ी और विपुल उज्जवल ने विधान सभा मतदान में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करन वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बैस्ट इलैक्टोरल प्रेक्टिस अवॉर्ड-2022 आई.ए.एस. अधिकारी डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, पंजाब, सोनाली गिरि, जि़ला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर, जालंधर जसप्रीत सिंह, डायरैक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग घणश्याम थोरी और एस.एस.पी विवेक शील सोनी को प्रदान किए गए।
जबकि स्टेट आइकन दिव्यांगजन वोटर डॉ. किरन, पैरा साइक्लिस्ट-कम-जि़ला स्वीप आइकन जगविन्दर सिंह, जि़ला आइकन उजागर सिंह अंटाल, गुरप्रीत सिंह नामधारी और जगदीप सिंह का विशेष सम्मान किया गया। इसके अलावा डॉ. नवदीप वालिया, प्रिंसिपल गुरबख़शीश सिंह, मनप्रीत सिंह अनेजा का स्वीप गतिविधियों में दिए गए योगदान के लिए सम्मान किया गया। जि़ला स्तर पर बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए एस.डी.एम नाभा दमनजीत कौर, नोडल अफ़सर सतबीर सिंह गिल और चयन तहसीलदार रामजी लाल और चयन कानूनगो राजपुरा सतिन्दर कौर को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जि़ला चयन अफ़सर-कम-डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी द्वारा आए मेहमानों का स्वागत किया और जि़ले की स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
समागम की शुरुआत पैरासाईकलिस्ट-कम-जि़ला स्वीप आइकन जगविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिल रैली के साथ की गई, जिसमें अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विपुल उज्जवल और निर्वाचन अधिकारी पंजाब भरत भूषण बांसल ने विशेष के तौर पर साइकिल चलाकर शामिल हुए। इस रैली में जहाँ सैंकड़ों की तादात में विद्यार्थियों और अधिकारियों ने भाग लिया वहीं हारले डेविडसन मोटरसाईकल सवार नौजवानों ने शामिल होकर अलग ही रंग बाँधा।
इस मौके पर विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों (ब्लाइंड एंड डैफ़ स्कूल, सैफ़दीपुर, पटियाला) द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए गए। विजय यमला जट्ट के नेतृत्व में लोक साजों के आर्केस्ट्रा की पेशकारी की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन के लिए बनाई गई विशेष ऐप ‘सक्षम-ई.सी.आई’ को दिखाती गुरप्रीत सिंह नामधारी द्वारा बनाई गई पेंटिंग का मुख्य मेहमान द्वारा विमोचन किया गया। विशेष ज़रूरतों वाले विद्यार्थी लवप्रीत सिंह ने पंजाब मतदान के मैसकट ‘शेरा’ के रूप में समागम में हिस्सा लिया। विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों द्वारा साईन लैंगुएज में राष्ट्र गान पेश किया गया। राज्य और जि़ला दिव्यांगजन कोऑर्डीनेटरों जिन्होंने वॉलंटियर के तौर पर मतदान में सेवा प्रदान की को भी सम्मानित किया गया। इस समूचे समागम की देख-रेख अतिरिक्त जि़ला निर्वाचन अधिकारी-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह थिंद और गुरबख़शीश सिंह अंटाल, जि़ला स्वीप नोडल अफ़सर द्वारा की गई।

और पढ़ें :-  अमन अरोड़ा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहाली के लिए 5000 ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैटों का ऐलान

Spread the love