पंजाब में से नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए सख़्त कार्यवाही और जागरूकता अभियाना चलाना पंजाब पुलिस की मुख्य प्राथमिकता

— LUDHIANA RURAL POLICE ORGANISES BASKETBALL TOURNAMENT
— LUDHIANA RURAL POLICE ORGANISES BASKETBALL TOURNAMENT

– लुधियाना देहाती पुलिस ने नशे विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए करवाया बास्केटबाल टूर्नामैंट

– मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों अनुसार राज्य में से नशें को खत्म करने करने के लिए तीन- नुकाती रणनीति तैयार

– डीआईजी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर ने एसएसपी लुधियाना देहाती नवनीत बैंस के साथ टूर्नामैंट के विजेताओं को किया सम्मानित

– ऐसी पहलकदमियां नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा देने में होती है मददगार: डीआईजी धनप्रीत कौर

– नशा तस्करों पर शिकंजा धुंध के लिए गाँव वासियों ने पंजाब पुलिस की प्रशंसा की

लुधियाना, 22 जून 2024

मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा- निर्देशों अनुसार चलाई जा रही विशेष नशा विरोधी जागरूकता अभियान के हिस्के के तौर पर, लुधियाना देहाती पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के बुरे प्रभावों बारे जागरूक करने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा की तरफ सीध देने के मद्देनज़र ज़िला स्तरीय बास्केटबाल टूर्नामैंट करवाया गया।

यह टूर्नामैंट, एसएसपी लुधियाना ( देहाती) नवनीत सिंह बैंस की देख- रेख में अर्जुन एवारडी गुरदयाल सिंह मल्ली के गाँव गुडे, मुल्लांपुर दाखा में करवाया गया।

ज़िक्रयोग्य है कि नशा तस्करों विरुद्ध चल रही कार्यवाही के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से ‘ रोकथाम’ के हिस्के तौर पर नशें के बरसाती प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और नशें विरुद्ध जंग में आम लोगों का सहयोग लेने के लिए अलग- अलग समागमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी 28 पुलिस जिलों में बास्केटबाल टूर्नामैंट, कबड्डी, क्रिकेट मैच, वालीबाल, फ़ुटबाल, साईकलोथौन, जागरूकता कैंप, नाटक, नुक्कड़ नाटक, मैराथन, सैमीनार और जनतक मीटिंगों सहित समागम करवाए जा रहे है।

राज्य सरकार ने नशे में से नशें के ख़ात्मे के लिए तीन- नुकाती रणनीति- इनफोरसमैंट, डैड्डडीकशन एंड प्रीवेन्शन ( ईडीपी) को लागू किया है।
इस समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस ( डी. आई. जी.) लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर ने कहा कि ऐसे समागम करवाने का मुख्य उदेश्य समाज,विशेषकर युवाओं, को एकजुट करना और खेल के ज़रिये टीम वर्क, अनुशासन और सेहतमंद जीवन की तरफ सेधित करना है।

उन्होंने कहा कि टूर्नामैंट ने न केवल एक मुकाबले के प्लेटफार्म के तौर पर काम किया है बल्कि नशें के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने में एक अहम पेशकदमी भी साबित हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस पहलकदमी के द्वारा लुधियाना देहाती पुलिस ने राज्य के लोगों की भलाई के लिए अपने समर्पण को ज्यादा मज़बूत किया है।

यह समागम बहुत प्रभावशाली रहा, जिसमें लड़कों की छह टीमें और लड़कियों की दो टीमों सहित कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में लुधियाना बास्केटबाल अकैडमी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि ज़िला लुधियाना की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह महिला वर्ग में लुधियाना बास्केटबाल अकैडमी पहले और लुधियाना बास्केटबाल क्लब दूसरे स्थान पर रहा।
इस मौके डीआईजी धनप्रीत कौर के साथ एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने विजेताओं को बधाई दी और उनको नकद इनाम, ट्राफियां और मैडल देकर सम्मानित किया।

गाँव वासियों ने नशा तस्करों ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के लिए पंजाब पुलिस की प्रशंसा की ।
बास्केटबाल टूर्नामैंट देखने आए गाँव वासियों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा नशें विरुद्ध फ़ैसलाकुन्न जंग शुरू करने और नौजवानों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए ऐसे जागरूकता समागम करवाने और इसके साथ ही नशों के आदी हुए नौजवानों को मुख्य धारा में वापिस लाने के लिए नशा छुडाओं और पुनर्वास केन्द्रों में भेज कर उनकी मदद करने की बात कही।

इस टूर्नामैंट को नशे के  विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए एक बढ़िया प्रयास इकरार देते हुए पूर्व पंचायत मैंबर गाँव गुरेह, वीरपाल सिंह ने पंजाब पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसीं गतिविधियां युवाओं में खेल को प्रफुल्लित करने में सहायक होंगी।
गाँव नवां डल्ला के निवासी गुरदीप सिंह ने कहा कि वह नशे विरुद्ध लड़ाई में पंजाब पुलिस को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।

Spread the love