चंडीगढ़, 26 अगस्त 2021 हरियाणा के कालेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण का कोटा दिया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी व एडिड कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि कालेजों में विद्यार्थियों के एडमिशन के दौरान स्टेट-कोटा व सैंट्रल-कोटा, दोनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।