छह सर्टिफिकेट कोर्स करवाने के लिए ओपन यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बीच समझौते पर हस्ताक्षर
एस.ए.एस. नगर, 8 अगस्त 2021
जगत गुरू नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, पटियाला के उप कुलपति डॉ. करमजीत सिंह के आदेशों के पालन हेतु शहीद मेजर हरमिन्दरपाल सिंह (शौर्य चक्र विजेता) सरकारी कॉलेज, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में शिक्षार्थी सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. धर्म सिंह और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जतिन्दर कौर के बीच समझौते पर हस्ताक्षर (एम.ओ.यू.) किये गये। कॉलेज में बनने वाले इस केंद्र को चलाने की व्यवस्था और मान्यता ओपन यूनिवर्सिटी की होगी और यह केंद्र यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सां के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को उचित रहनुमाई प्रदान करेगा।
यह जानकारी देते हुए डॉ. धर्म सिंह ने बताया कि शिक्षार्थी सहायता केंद्र में शुरुआती तौर पर छह सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे। रजिस्ट्रार ने यह भी बताया कि दाखि़ले के लिए 12वीं क्लास की योग्यता निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि यह कोर्स रेगुलर पढ़ाई और नौकरी, दोनों के साथ-साथ किया जा सकेगा। यह केंद्र शिक्षार्थियों को पेशेवर कौंसलिंग, तजुर्बा और पुस्तकालय की सेवाएं मुहैया करवाएगा।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जतिन्दर कौर ने कहा कि यह कोर्स समय के बदलाव के मुताबिक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इलाके के उन विद्यार्थियों के लिए यह केंद्र बहुत लाभप्रद सिद्ध होगा जो रेगुलर दाखि़ला नहीं ले सकते। डॉ. जतिन्दर कौर ने कहा कि यह केंद्र विद्यार्थियों को संचार के आधुनिक साधनों के अलावा क्षेत्रीय तजुर्बे जैसी कोई भी मदद मुहैया करवाने में अध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
इस अवसर पर केंद्र के स्थानीय कोऑर्डीनेटर सुखविन्दर सिंह ने कोर्सों संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर कॉलेज के सीनियर प्रोफ़ैसर साहिबान प्रोः सीमा सैनी, डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. सुरिन्दर पाल, प्रोः सुनीता मित्तल और प्रोः घनशाम सिंह उपस्थित रहे।