सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा जम्मू-कश्मीर और यूटी में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाए जाने की घोर निंदा

Sukhbir Singh Badal
पिछले पांच दिनों में अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों सतिंदर कौर और दीपक चंद  की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया

 

चंडीगढ़/07अक्टूबर 2021

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए निंदा की और केंद्र और यूटी प्रशासन दोनों से अपील की कि वह घाटी से पलायन करने वाले अल्पसंख्यकों को सुरक्षा  प्रदान कर उनमें विश्वास पैदा करने की अपील की है।

और पढ़ो :-कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका द्वारा नर्सिंग प्रशिक्षण कॉलेजों की समस्याएँ हल करने का भरोसा

श्रीनगर में आज दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या करने पर हैरानी प्रकट करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हे कि दोनों शिक्षकों -सतिंदर कौर और दीपक चंद को बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों से अलग कर दिया गया ,जिसके काद आतंकवादियों ने उनके स्कूल में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।उन्होने कहा कि घाटी में साम्प्रदायिक संघर्ष को बढ़ावा देने के अलावा अल्पसंख्यक समुदायों में भय की भावना पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने सरकारी लड़कों के सीनियर सेंकेंडरी स्कूल, ईदगाह की प्रिंसिपल सतिंदर कौर और उनके साथी दीपक चंद के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कश्मीर में पिछले पांच दिनों में सात नागरिक मारे गए हैं।उन्होने केंद्र और यूटी प्रशासन में घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया , ताकि इस तरह नृशंस हत्याओं की होड़ को खत्म किया जा सके।

‘‘ ऐसा लगता है कि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के साथ साथ बाहरी लोगों को एक नई आतंकवादी योजना के साथ निशाना बनाया जा रहा है।यूटी प्रशासन को इस नई चुनौती से निपटने के लिए तुरंत अपनी सुरक्षा रणनीति का फिर से मूल्यांकन करने की आवश्यकता है’’।

सरदार बादल ने कश्मीर में कश्मीरी पंडित समुदाय पर हुए हमले की भी निंदा की।उन्होने कहा कि प्रमुख व्यापारी मक्खन लाल बिंदरू पर हमला हुआ , जब वह फार्मेसी में दवा वितरित कर रहा था, इस तरह के  कायरतापूर्ण कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नही है। बिंदरू को कश्मीरियत का उदाहरण बताते हुए सरदार बादल ने कहा कि इस तरह के जघन्य कृत्य का  कश्मीर की संस्कृति और लोकाचार में कोई स्थान नही है, और इसकी घोर निंदा की। उन्होने बिंदरू के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और त्रासदी का सामना करते हुए अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए सराहना की।

सरदार बादल ने कहा कि एक शिरोमणी अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से मिलने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना होगा। उन्होने कहा कि प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से मुलाकात करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर का दौरा करेगा।

Spread the love