कांग्रेस सरकार और आप के खिलाफ चार्जशीट जारी की
कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब को तबाह कर दिया है,पांच मंत्रियों के घोटालों के साथ उनके नाम बताए
मिस्ड काॅल नंबर सेवा के साथ गल पंजाब दी अभियान की शुरूआत की
चंडीगढ़/17अगस्त 2021 शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज घोषणा की है कि वह भ्रष्टाचारियों और घोटाले में लिप्त कांग्रेस सरकार को बेनकाब करन के लिए कल से सौ विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा शुरू करेंगें।उन्होने कांग्रेस सरकार तथा आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट जारी की।
पार्टी अभियान ‘गल पंजाब दी’, शुरू करने से पहले यहां विशेष रूप से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी सौ दिन की यात्रा के दौरान सात सौ जनसभाएं करेंगें और समाज के प्रत्येक वर्ग को संबोधित करेंगें, जिसके दौरान अकाली दल के कार्यकर्ता राज्य के प्रत्येक गांव और वार्ड में जाएंगें। उन्होने कहा कि इसका मुख्य मकसद – मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के साथ साथ उनकी मंत्रिपरिषद द्वारा किए गए घोटालों को लोगों के सामने लाकर उनकी फीडबैक एकत्र करना है, तथा यह पूछना कि अगली शिअद-बसपा गठबंधन सरकार से उन्हे क्या उम्मीद है। उन्होने पंजाबियों को पार्टी के अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के साथ साथ पार्टी के साथ अपनी महत्वकांक्षाओं को साझा करने के लिए 96878-96878 नंबर के साथ मिस्ड काॅल नंबर सेवा भी जारी की। इस अवसर पर वेबसाइट ूूूण्ळंससचनदरंइक्पण्पद भी जारी की गई।
इस अवसर पर सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट भी जारी की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास 6500 करोड़ रूपये के आबकारी घोटाले के बारे में कहने को बहुत कुछ था, लेकिन उनके पांच मंत्रिपरिषद सहयोगियों पर इन घोटालों में लिप्त होने का आरोप था। उन्होने कहा जहां साधु सिंह धर्मसोत पर एस.सी स्काॅलरशिप घोटाले में शामिल थे, वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा बीज घोटाले में, बलबीर सिद्धू कोविड घोटाले तथा नशामुक्ति गोलियों के घोटाले में, भारत भूषण आशु गेंहू घोटाले में तथा श्याम सुदर अरोड़ा जे.सी.टी जमीन घोटाले में शामिल थे।
सरदार बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साढ़े चार साल में पंजाब को तबाह कर दिया है। उन्होने कहा कि पंजाब का दुर्भाग्य है कि राज्य का मुख्यमंत्री अपने घर से बाहर नही निकला, वह अपने मंत्रियों तक से नही मिला, न ही लोगों की बातें सुनी और यहां तक कि उनसे मिलने की मांग करने वाले शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने जो काम किया है , वो है सरकारी खजाने को लूटने का था। ‘‘ विकास के लिए कुछ भी नही किया गया है। सच्चाई यह है कि अपराधियों को सरंक्षण दिया गया है और राज्य की जेलों से जबरन वसूली का रैकेट चल रहा है’’।
अकाली दल अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस तथा आप की लीडरशीप के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होने अपने जीवनकाल में तीन नेताओं को देखा है, जिन्होने सौगंध खाकर बिना किसी भी परहेज के वादे तोड़ दिए। ‘‘ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पवित्र गुटका साहिब पर हाथ रखकर शपथ ली थी और नशा समाप्त करने का वादा पूरा न करके तोड़ दिया, इसी तरह पूर्ण कर्ज माफी 90 हजार करोड़ की सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था तथा घर घर नौकरी का आश्वासन दिया था , जोकि तोड़ दिया। उन्होने कहा कि इसी तरह आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चे पर हाथ रखकर सौगंध खाई थी कि वे कांग्र्रेस के साथ कोई संबंध नही रखेंगें और इसे दिनों में ही तोड़ दिया। ‘‘ यहां तक कि पंजाब आप के संयोजक भगवंत मान ने भी अपनी मां की कसम खाई थी कि वे शराब छोड़ देंगें, लेकिन उन्होने कभी इसका सम्मान नही किया’’।,
सरदार बादल ने कहा कि अकेली शिरोमणी अकाली दल ही ऐसी पार्टी है जो अपने वादों पर खरा उतरती है, कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने तो पंजाबियों को धोखा दिया है। सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना आदेश गांधी परिवार से प्राप्त करती है जिनका हमेशा से ही पंजाबी विरोधी रहने का इतिहास रहा है,। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी न केवल घोटालों में लिप्त रही है, बल्कि केंद्रीय लीडरशीप की घोषणा का पालन किया तथा एपीएमसी एक्ट में संशोधन भी किया था। उन्होने कहा कि कोविड कुप्रबंधन के कारण लोगों को तथा धान के मौसम के दौरान बिजली आपूर्ति करने में विफल रहने के कारण किसानों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है।
अरविंद केजरीवाल के बारे में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक पंजाब में दिल्ली के एक असफल माॅडल को लागू करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि केजरीवाल धोखा देने वालों में से एक हैं। उन्होने कहा कि ‘ उन्हे पंजाब के एसवाईएल मुददे के खिलाफ जाने के लिए जाना जाता है। उन्होने पंजाब के थर्मल प्लांटों को बंद करने की मंाग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने के अलावा , पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ भी पंजाब विरोधी रूख अपनाया था। उन्होने कहा कि केजरीवाल किसानों के साथ धोखा करने के लिए जाना जाता है, कि उसने धोखाधड़ी का खेल खेला है, क्योंकि दिल्ली में कार्यान्वयन के लिए खेती कानूनों को अधिसूचित किया था। उन्होने कहा कि यहां तक कि 200 यूनिट की मुफ्त बिजली योजना भी धोखाधड़ी ही है।, क्योंकि दिल्ली के 90 फीसदी लोग इसका लाभ नही उठा सकते थे, क्योंकि उपभोक्ताओं को पूरी कीमत चुकानी पड़ी, भले ही उन्होने 200 यूनिट से एक यूनिट ही ज्यादा इस्तेमाल की हो। उन्होने कहा कि यहां तक कि मौहल्ला क्लीनिक और स्कूल सुधार के दावे भी फर्जी हैं, उन्होने कहा कि ‘‘केजरीवाल राज्य भर में पाइप से पानी सप्लाई करने के वादे के बावजूद दिल्ली में 650 काॅलोनियों को टैंकरों से पानी मिल रहा है ’’।
सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विपरीत, शिरोमणी अकाली दल की लीडरशीप ने हमेशा जो वादा किया वो हमेशा पूरा किया है। ‘‘गल राज दी नही, गल पंजाब दी है’’ की घोषणा करते हुए कहा कि ‘‘ हम हर कीमत पर पंजाबियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं’’।