कहा कि पार्टी आप पार्टी के मंत्रियों और विधायकों की अनैतिक गतिविधियों को बेनकाब करेगी: सरदार अर्शदीप सिंह कलेर
यह कहते हुए कि अकाली दल अध्यक्ष ने पंजाबियों से सिख विरोधी और पंजाब विरोधी आप सरकार को करारा सबक सिखाने का आग्रह किया है। सरदार कलेर ने कहा,‘‘ लोकसभा चुनाव से आप सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी और अकाली दल की सरकार जो अकेले पंजाबियों की आकांक्षाओं की रक्षा के लिए खड़ी है, के आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त होगा’’।
यह कहते हुए कि कांग्रेस और आप दोनों ने पंजाब को दशकों पीछे धकेल दिया है, सरदार कलेर ने कहा, ‘‘ कांग्रेस और आप के कार्यकाल के पिछले सात सालों के दौरान राज्य में कोई भी बुनियादी ढ़ांचा परियोजना शुरू नही की गई है’’। उन्होने कहा,‘‘ इन दोनों पार्टियों पर भ्रष्टाचार और घोटालों का दाग है, जो दिल्ली एक्साइज घोटाले की तर्ज पर पंजाब में हुए एक्साइज घोटाले की तरह आप सरकार में अभी भी जारी है’’।
अकाली दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम आप पार्टी के मंत्रियों और विधायकों की अनैतिक गतिविधियों को उजागर करेंगें कि कैसे उन्हे मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है’’। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री लालचंद कटारूचक पर लगे अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप हों यां हाल ही में मंत्री बलकार सिंह के आपत्तिजनक वीडियो का खुलासा, मुख्यमंत्री अपने अनैतिक मंत्रियों को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होने कहा, ‘‘ इस सरकार में लोग सुरक्षित नही हैं और इसे गिराने के लिए हम पंजाब के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगें’’।