कहा कि आशा है कि रणबीर सिंह ढ़िल्लों छात्रों के साथ अकाली दल को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगें: डाॅ. चीमा
चंडीगढ़/21जनवरी
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज नौजवान, उर्जावान और कर्मठ नेता स. रणबीर सिंह ढ़िल्लों राणा को तत्काल प्रभाव से पार्टी की छात्र शाखा स्टूडेंटस आॅर्गेनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसओआई) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि रणबीर सिंह ढ़िल्लों एक मेहनती युवा नेता हैं जो विभिन्न यूनिवर्सिर्टियों और काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ अकाली दल को मजबूत करने के लिए आंदोलन की अगुवाई करेंगें। उन्होने कहा कि नौजवान एक बड़ी ताकत हैं और वे अब समझ गए हैं कि कांग्रेस और आप ने उन्हे धोखा दिया है और वे एस.ओ.आई के माध्यम से अकाली दल के साथ गठबंधन करने के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं।
अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने एस.ओ.आई के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं भी दी हैं।