कुलदीप कौर के दोषियों को गिरफ्तार न किए जाने की स्थिति में शिरोमणी अकाली दल न्याय सुनिश्चित कराने के लिए आंदोलन तेज करेगा
लालड़ू / 28जून 2021 शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज घोषणा की है कि पार्टी एक युवा लड़की का शोषण करने वालों के लिए यदि तुरंत कार्रवाई न की गई जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली, तो पार्टी एसएसपी मोहाली के कार्यालय का ‘घेराव’ करेगी तथा न्याय सुनिश्चित करवाने के लिए आंदोलन तेज करेगी।
अकाली दल अध्यक्ष ने आज यहां डेरा बस्सी के विधायक एनके शर्मा के साथ पीड़ित परिवार से बातचीत की तथा इस दुखद घटना पर दुख जताया। उन्होने यह भी आश्वासन दिया कि अकाली दल परिवार को न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करेगा। उन्होने कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए तथा जिला पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पार्टी जनआंदोलन तेज करेगी तथा प्रभावित परिवार को कानूनी सहायता भी मुहैया कराएगी। सरदार बादल ने कहा, कि ‘जरूरत’ पड़ने पर हम पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केस दर्ज कराएंगे’।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने मोहाली के एसएसपी से बात की तथा इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि आरोपियों को पकड़ने में देरी का कारण उन्हे राजनीतिक सरंक्षण देना है। ‘ यह बात हमें स्वीकार्य नही। उन्होेने एसएसपी से कहा कि ‘ हम अपनी महिलाओं के सम्मान से समझौता नही कर सकते।
सरदार बादल ने कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति हो रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अफसरशाहों को काम सौंप रखे हैं , जो लोगों की परेशानियों से बेखबर हैं। उन्होने कहा कि यह हैरानी की बात है कि पीड़ित परिवार का दर्द और पीड़ा मुख्यमंत्री कार्यालय तक नही पहुंची , जो सिर्फ दस किलोमीटर दूर है।
इस अवसर पर पीड़िता – कुलदीप कौर जो तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थी। उन्होने काह कि भले ही विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नही की गई। उन्होने कहा कि शिरोमणी अकाली दल पहले से ही पीड़िता के परिवार के लिए सक्रिय रूप से आंदोलन कर रहा था और यदि दोषी को गिरफ्तार न किया गया तो उसे सजा दिलाने के लिए इस मामले में आंदोलन तेज करेगा।