सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस सरकार द्वारा मोटी कमाई करके वैक्सीन निजी अस्पतालों को देने की हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की

कहा कि कांग्रेस सरकार वैक्सीन की नकली कमी पैदा करके लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही
कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए
राज्य के मुख्य सचिव द्वारा निजी अस्पतालों के मार्केटिंग डायरेक्टर बनना निंदनीय
राहुल गांधी बताएं जिसने आम आदमी को मुफ्त वैक्सीन की मांग की थी अब प्रति परिवार के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए 6000 से 9000 रूपये क भुगतान करने के लिए आम आदमी को मजबूर करने के बारे क्या कहना है
चंडीगढ़/03जून 2021 शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की कि कांग्रेस सरकार निजी अस्पतालों को मोटी कीमत पर वैक्सीन की डोज बेचकर आम आदमी के लिए वैक्सीन की कृत्रिम कमी पैदा कर पंजाबियों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू के खिलाफ आम आदमी के लिए बनी वैक्सीन को निजी संस्थानों में भेजा जाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। उन्होने कहा कि इस घोटाले ने कांग्रेस के असली नेता राहुल गांधी को भी उजागर किया है, जिन्होने हाल ही में सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की मांग की थी। उन्होने कहा , ‘ राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह आम आदमी को 1560 रूपये प्रति वैक्सीन देने के लिए पंजाब सरकार का समर्थन करते हैं?’ उन्होने राज्य की मुख्य सचिव विन्नी महाजन की भी निंदा करते हुए कहा कि उन्होने लोगों को दो निजी संस्थाओं में बढ़ी हुई दरों पर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।
कांग्रेस सरकार द्वारा आम आदमी से इस भेदभाव को तुरंत बंद करने की मांग करते हुए सरदार बादल ने कहा कि अगर वैक्सीन वितरण के व्यापारिक रूप को न रोेका गया तो शिरोमणी अकाली दल को न्याय का रूख करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होने यह भी घोषणा की कि एक बार शिरोमणी अकाली दल की सरकार बनने पर पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी तथा दोषी लोगों के खिलाफ दंड सुनिश्चित किया जाएगा, जिन्होने गरीबों की भलाई और समाज के विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग को खतरे में डाल दिया है।
इस पूरे घोटाले का पर्दाफाश करते हुए सरदार बादल ने कहा कि राज्य में वैक्सीन तो उपलब्ध है, लेकिन उन्हे आम आदमी को मुफ्त में दिए जाने के बजाय निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य की 400 में मिलने वाली डोज प्राइवेट संस्थान 1060 रूपये में बेच रहे हैं। उन्होने कहा कि निजी अस्पताल आगे 1560 रूपये में वैक्सीन बेच

 

Spread the love