सरदार सुखबीर सिंह बादल ने जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में पंजाब के 3 सहित 5 सैनिकों के शहीद होने पर शोक जताया

SUKHBIR BADAL
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal today expressed shock at the massive contamination of river waters of the State due to unchecked
पंजाब सरकार से हर शहीद के परिवार को कम से कम 50 लाख रूपये मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की अपील की

चंडीगढ़/11अक्टूबर 2021

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में पंजाब के तीन लोगों सहित सेना के पांच जवानों के निधन पर शोक जताया और पंजाब सरकार से हर शहीद को प्रति परिवार कम से कम 50 लाख मुआवजा तथा सरकारी नौकरी देने की अपील की है।

और पढ़ें :- यूएलवी को और प्रभावी बनाने के लिए डिजीटल तकनीक का प्रयोग जरूरी-शहरी स्थानीय निकाय मंत्री

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मुठभेड़ की खबर ने हर भारतीय विशेष रूप से पंजाबियों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि देश ने पांच बहादुर सैनिकों को खो दिया है। उन्होने कहा कि जैसे कि  राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों में तीन शहीद पंजाब के हैं। उन्होने कहा कि गुरु साहिब की धरती पर ईश्वर का आर्शीवाद है, जिसके कारण इस भूमि पर ऐसे वीर पुरूष पैदा हुए हैं, जो न केवल सैनिक हैं, बल्कि किसान भी हैं, जिन्होने भारत के हर नागरिक को भोजन उपलब्ध कराया । उन्होने पंजाब सरकार से यह भी आग्रह किया कि वे 50 लाख रूपये मुआवजा के अलावा शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए।

सरदार बादल ने  माना तलवंडी जिला कपूरथला के नायब सुबेदार , जसविंदर सिंह, गुरदासपुर जिले के नायक मनदीप सिंह चहला, सिपाही गज्जन सिंह पंचरंदा जिला रोपड़, सिपाही सराज सिंह अख्तरपुर जिला शाहजहांपुर और सिपाही वैसाख ओदानवटट्म के परिवारों से दुख सांझा किया और ईश्वर से प्राथना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शंाति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Spread the love