सुनील जाखड़ का झूठ आया सामने, जाखड़ पंजाब की जनता से मांगे माफ़ी

_Malvinder Singh Kang
ਸੁਨੀਲ ਜਾਖੜ ਦਾ ਝੂਠ ਆਇਆ ਸਾਹਮਣੇ, ਜਾਖੜ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਤੋਂ ਮੰਗਣ ਮਾਫੀ
आम आदमी पार्टी ने सुनील जाखड़ पर फिर बोला हमला, कहा -झांकी का वह कांसेप्ट दिखाएं जिसपर भगवंत मान और केजरीवाल की तस्वीर लगी हो
कहा – जाखड़ ने झूठ बोलकर पंजाब के शहीदों भगत सिंह, लाला लाजपत राय, सरदार उधम सिंह और करतार सिंह सराभा एवं महिला सशक्तीकरण की प्रतीक माई भागो का अपमान किया है

चंडीगढ़, 31 दिसंबर 2023

गणतंत्र दिवस की झांकी के मसले पर आम आदमी पार्टी(आप) ने एक बार फिर पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ पर हमला बोला है और झांकी पर दिए उनके बयान को झूठा करार दिया।

रविवार को आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि झांकी मामले पर रक्षा मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बाद अब सुनील जाकर का झूठ साबित हो चुका है।

कंग ने कहा कि अब सुनील जाखड़ या तो पंजाब सरकार के झांकी का वह कांसेप्ट दिखाएं जिसपर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी हो, या अपने झूठ के लिए वह पंजाब के लोगों से माफी मांगे।

कंग ने कहा कि सुनील जाखड़ ने झूठ बोलकर पंजाब के शहीदों शहीद ए आजम भगत सिंह, लाला लाजपत राय, सरदार उधम सिंह और करतार सिंह सराभा एवं महिला सशक्तीकरण की प्रतीक माई भागो का अपमान किया है।

कंग ने कहा जाखड़ ने झूठ बोलकर न सिर्फ शहीदों बल्कि पंजाब के लोगों की भावनाओं का भी अपमान किया है। उन्हें अपने कृत्य के लिए तुरंत पंजाब के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

Spread the love