जाखड़ का बयान दलित समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी की सोच को दर्शाता है – प्रिंसिपल बुध राम

BUDHRAM
Principal Budh Ram
सुनील जाखड़ के बयान से दलित समाज के स्वभिमान को पहुंची गहरी चोट, तुरंत कार्रवाई करे कांग्रेस -प्रिंसिपल बुध राम

चंडीगढ़, 7 अप्रैल 2022

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा की गई दलित विरोधी विवादित टिप्पणी की आम आदमी पार्टी(आप) ने सख्त निंदा की और कांग्रेस नेताओं को गरीब व दलित विरोधी मानसिकता वाला बताया। गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रिंसिपल बुध राम ने कहा कि सुनील जाखड़ का बयान दलित समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी की सोच को दर्शाता है।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री के आदेशों पर पंजाब सरकार ने सेवा केन्द्रों और सांझ केन्द्रों के समय में की वृद्धि, अब रविवार को भी कार्यशील रहेंगे केंद्र

बुध राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की सोच ही दलित विरोधी है। सुनील जाखड़ के बयान के बाद अब यह खुलकर सामने आ गया है। कांग्रेस ने हमेशा से सिर्फ दलितों के नाम का राजनितिक इस्तेमाल किया है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधा और सवाल करते हुए कहा कि सुनील जाखड़ के बयान पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अभी तक चुप क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ के बयान से सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरे देश के दलित समाज के स्वभिमान को गहरी पहुंची चोट है। पंजाब के लोग ऐसी ओछी मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस नेताओं की ऐसी सोच के कारण ही पार्टी की आज यह दुर्दशा हुई है। सुनील जाखड़ ने दलित समाज के प्रति ऐसी अभद्र टिप्पणी कर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और भारत के संविधान की भी बेअदबी की है। कांग्रेस पार्टी इसके लिए पंजाब के लोगों से माफी मांगे और सुनील जाखड़ पर तुरंत कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से बर्खास्त करे।

Spread the love