लुधियाना, 25 दिसम्बर 2021
सभी उम्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और फिटनेस रूटीन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लुधियाना सेंट्रल विधायक सुरिंदर डावर ने वार्ड नंबर 57 के एक पार्क में तीन ओपन जिम का किया उद्धघाटन श्री डावर ने वार्ड के हरचरण नगर, शिवाजी नगर और रणजीत सिंह पार्क क्षेत्रों में ओपन जिम का उद्धघाटन किया।
और पढ़ें :-आयुर्वेद भारत की सबसे पुरानी उपचार प्रणाली-सोनी
स्थानीय निवासी अपने-अपने इलाकों में ओपन एयर जिम लगवाने को लेकर काफी उत्साहित थे। उनमें से कई लोगों ने कहा कि वे अपनी फिटनेस दिनचर्या शुरू करने के लिए काफी उत्साहित रहे क्योंकि उनके घरों के पास खुले जिम स्थापित किए गए है।
लोगों ने कहा कि हम डावर साहब को अपने निर्वाचन क्षेत्र के कई पार्कों में जिम लगाते हुए देख रहे थे और आज वह हमारे वार्ड में भी एक साथ तीन जिम लेकर आए हैं। ये बहुत ही आनंदविभोर है।
इसमें सभी उम्र के लोग चाहे वो महिलाएं हों, बच्चे हों, युवा हों या बुजुर्ग हों, सभी बहुत खुश हैं।
एक निवासी ने कहा हमें लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि डावर साहब हमारे विधायक हैं।
इस उद्धघाटन समारोह में बोलते हुए श्री डावर ने कहा कि सभी उम्र के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वो फिट और स्वस्थ रहें। एक प्रगतिशील समाज की आधारशिला स्वस्थ और फिट रहना है। इस मौके पर हसंजय मिंका वार्ड अध्यक्ष, अमरीक लूथरा, बेदी जी, प्रेम बंसल, गौरव टंडन, साहिल मेहता, विजय गोगी, राजेश भल्ला, धर्मिंदर मंगा, चेतन शर्मा, देवानंद कला यूएसए, मनोज जुनेजा, जसपाल सिंह, शम्मी पाहवा, नरेश, सुशील सूद, नरेश, मनमोहन सिंह, सुनील विज, गुलशन मल्होत्रा, मंजीत सिंह, परविंदर सिंह, जुगल किशोर, आशा रानी, पूजा आदि उपस्थित रहे।