स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 हरियाणा

चंडीगढ़, 2-10-2022

अक्टूबर: हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में नित नए आयाम हासिल कर रहा है। उनकी दूरगामी सोच एवं कुछ और बेहतर कर दिखाने की चाहत के चलते ही अब प्रदेश ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 2021-22 में संपूर्ण स्वच्छता हेतु ओडीएफ स्थायित्त्व तथा ओडीएफ प्लस के विभिन्न घटकों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के आधार पर 30 लाख से अधिक जनसंख्या वाले राज्यों की श्रेणी में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश की ओर से ये पुरस्कार प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू  से प्राप्त किया । इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री  श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, और जल शक्ति एवम जनजातीय मामले राज्य मंत्री श्री बिश्वेश्वर टुडु भी उपस्थित थे।News

विकास एवम पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा की प्रदेश का हर विभाग नई कार्य प्रणालियां अपनाकर एवं योजनाएं क्रियान्वित कर प्रदेश को सर्वोच्च उन्नति पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश के गांवों में रहने वाले लोगों की जीवन शैली को उच्च स्तर पर लाने एवम ग्रामीण विकास पर विशेष फोकस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अर्जित उपलब्धि में विकास एवं पंचायत विकास के अधिकारियों के साथ-साथ स्वच्छता सैनिकों, शिक्षा विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामुदायिक सहयोग करने वाले लोगों व संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है । इन लोगों ने ही सरकार के साथ जुड़कर स्वच्छता विषय पर ग्रामीण आंचल के लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक किया है।

विकास एवम पंचायत मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक पूरे देश में हर साल स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में भी जिला स्तरीय “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम चलाया गया। इसके अंतर्गत हर गांव में स्वच्छता अभियान चलाए गए और लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने व अपने परिवेश को साफ सुथरा रखने बारे रैलियों, प्रभात फेरियोँ, हस्ताक्षर अभियान, सामुदायिक सहयोग व अन्य माध्यमों से जागरूक किया गया ।

उन्होंने कहा कि भिवानी जिला का पूरे देश के ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर आना यह दिखाता है कि यहां के अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण जनता में स्वच्छता के बारे में बहुत जागरूकता है । उन्होंने बताया कि भिवानी जिला के 22 गांवों में बरसाती व गंदे पानी का विशेष स्ट्रक्चर बनाकर प्रबंधन किया गया है ।इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न गांवों में अमृत सरोवर परियोजना के तहत 24 तालाबों का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भौगोलिक परिस्थितियां हर जिले में अलग है। सरकार व प्रशासन अपना कार्य कर रहे हैं । लोगों को भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने परिवेश को साफ रखने में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा । इसी कड़ी में हमें अपने घर के कूड़े का समुचित निपटान करने की तकनीक अपनानी होगी ।हरियाणा सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों में भी हर घर से कूड़ा उठाने की दिशा में योजना बना रही है।
क्रमांक -2022
शालू शर्मा

चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि देश में महिलाओं के पोषण से लेकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बहुत गंभीर हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं का अच्छा स्वास्थ्य होना बड़ी चुनौती है, जिसका सामना करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ने सकारात्मक परिणाम देने का काम किया है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि आज उन्हें परिवार व समाज को मजबूत करने में खुद के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि जागरूक होकर अपना स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में काम करना है।
श्री कमलेश ढांडा आज कैथल में महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन से पूर्व महिलाओं को संबोधित कर रही थी।
राज्यमंत्री ने राष्टï्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामनाएं दी।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि चूल्हे पर खाना बनाती महिलाओं के दर्द को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समझा और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का काम किया। इसी प्रकार, स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण होने से महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य की परेशानियां कम हुई हैं।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की बदौलत आज हरियाणा में प्रति हजार लडकों पर 916 बेटियां जन्म ले रही हैं। देश की बहन-बेटियों, छोटे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हो, उनमें खून की कमी और कुपोषण की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में राजस्थान से राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरूआत की। इस कड़ी में सितंबर माह को हमने पांचवे राष्ट्रीय माह के तौर पर मनाया है और हरियाणा में सितंबर महीने में 6 लाख 25 हजार आयोजनों के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग ने हर घर को पोषण बनाने के लिए जन आंदोलन चलाया।
श्रीमती ढांडा ने कहा कि हर महिला-हर बच्चा कुपोषण से बचे, इसके लिए हमें हर घर में पोषण वाटिका बनाने का संकल्प लेना चाहिए। जब तक हमारे खाने में पौष्टिक आहार नहीं होगा, तब तक इस संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में भी महिलाओं, बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना चलाई जा रही है।
क्रमांक – 2022
सुमन

सहकारिता मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की

चण्डीगढ़, 2 अक्तूबर – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने आज बावल में आयोजित आजादी अमृत काल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में महापुरूषों की जयंती मनाकर उन्हें याद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज देश की दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है, इनके सिद्धांत व आदर्श सदैव सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करते रहेंगे। आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती पर इन महान विभूतियों को नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह जयंती इसलिए भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत पर्व मना रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों व आदर्शों पर चलकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा, निष्काम सेवा, त्याग के आदर्शों के प्रति समर्पित था। उनके आदर्शों पर पूरी निष्ठा, संकल्प के साथ चलकर ही सुनहरे भविष्य तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने देश की आजादी में गांधी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में बापू का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी, स्वच्छता, ग्राम स्वराज मंत्रों को अपनाया।
सहकारिता मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि शास्त्री जी की सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है।
क्रमांक – 2022
सुमन

 
अक्टूबर की थीम बनी “सी योरसेल्फ इन साइबर”, हरियाणा पुलिस करेगी राज्य स्तरीय आयोजन

चण्डीगढ़ 2 अक्टूबर – साइबर अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।  भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों पर अक्टूबर माह को “सी योरसेल्फ इन साइबर” थीम के साथ साइबर सुरक्षा माह के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है। साइबर जागरूकता कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरे माह के लिए एक्टिविटी कैलेंडर तैयार किया है जिसमे मुख्य रूप से मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मजबूत पासवर्ड, सॉफ्टवेयर अपडेट, साइबर जालसाजों की पहचान, फाइनेंसियल फ्रॉड से बचाव व सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग को केंद्र में रखकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में पिछले वर्ष अक्टूबर माह से ही हर महीने के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस का रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “सी योरसेल्फ इन साइबर” का मुख्य उद्देशय प्रत्येक नागरिक को साइबर स्पेस में खुद को सुरक्षित एवं आत्मविश्वासी महसूस करने में सक्षम बनाना है। इस बार समाज के सबसे महत्वपूर्ण अंग, महिलाओं व बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरूकता कार्यक्रमों में सम्मिलित करने के भरपूर प्रयास किये जायँगे। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर प्रदेश में रोज़ाना की 1000 से अधिक कॉल्स प्राप्त हो रही है जिन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। बढ़ती हुई कॉल्स की संख्या पिछले कुछ महीनों से हरियाणा पुलिस के जागरूकता प्रयासों का प्रमाण है।  किसी भी अपराध को रोकने में उसकी रिपोर्टिंग का सबसे बड़ा योगदान होता है और ये एक जागरूक हो रहे समाज की निशानी भी है। रिपोर्टिंग और पुलिस के अथक प्रयासों का परिणाम ही है जो इस वर्ष अब तक तकरीबन 15 करोड़ रूपए साइबर ठगों से बचाने में सफलता हासिल हुई है।

विदित है कि साइबर अपराध के बढ़ते प्रभाव के कारण भारत सरकार ने वर्ष 2021 के अक्तूबर माह में हर महीने के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाने हेतु सभी राज्यों को निर्देश दिए गए थे। इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए, हरियाणा पुलिस ने एक वर्ष पूरा होने पर, अक्टूबर में प्रथम वर्षगांठ पर प्रभावी ढंग से बड़े स्तर पर टीवी, रेडियो, अखबार व सोशल मिडिया द्वारा लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई है।

एक बेहतर पासवर्ड, सुरक्षा की पहली सीढ़ी, रचनात्मक रखें, समय समय पर बदलें।  
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अक्टूबर माह के हर बुधवार का जागरूकता कार्यक्रम, नए-नए मुद्दों पर आधारित रहेगा। जिसके लिए एक योजनाबद्ध तरीके से स्टेट नोडल एजेंसी, राज्य अपराध शाखा द्वारा एक क्रियान्वन रूपरेखा तैयार कर ली गई है और प्रदेश के सभी जिलों में प्रेषित की गई है। अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में “मज़बूत पासवर्ड व मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन” पर ज़ोर देने का निर्णय लिया गया है। जिसमें अपने बैंक खातों के अलावा सोशल मिडिया एकाउंट्स के लिए बेहतर पासवर्ड व मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन की उपयोगिता के बारे में बताया जायेगा। अक्सर एक कमज़ोर व आसान पासवर्ड ही साइबर ठगी का एक बड़ा कारण बनता है। जागरूकता के साथ साथ, एक मजबूत व रचनात्मक पासवर्ड बनाने, दोहरी सुरक्षा प्रणाली अपनाने, अंको के स्थान पर अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट को इस्तेमाल करने आदि के लिए प्रोत्साहन के साथ साथ लाइव डेमोंस्ट्रेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन भी किये जायेंगे। इसके साथ साथ सभी जिलों में साइबर नोडल अधिकारीयों के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूलों व कॉलेज में 1930 मीटर दौड़, इंटरैक्टिव सेशन, पेंटिंग, कविता गायन, लड़कियों की सेल्फ डिफेन्स टेक्निक्स तथा सार्वजानिक स्थानों पर पब्लिक स्पीकिंग, स्टेज शो, साइबर राहगीरी, लाऊड स्पीकर अनाउंसमेंट, साइबर चौपाल आदि  कार्यक्रमों का आयोजन किया  जायेगा।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर साइबर अपराध के खिलाफ एकजुट होकर दौड़ेगा प्रदेश, बड़ी भागीदारी की है तैयारी।
विदित है की हरियाणा पुलिस द्वारा सितम्बर माह में प्रदेश के सभी जिलों में सफलतापूर्वक साइबर राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किये थे, जिसमें प्रदेश से तकरीबन 32 हज़ार लोगों ने भाग लिया था। इस बार 31 अक्टूबर को  राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन साइबर थीम पर सभी जिलों में करवाया जायेगा, जिसमें प्रदेश के हर आयु वर्ग को दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। हरियाणा पुलिस विभिन्न प्रयासों से प्रदेश के कोने कोने तक साइबर जागरूकता को पहुँचाने के भरपूर प्रयास करेगी जिसके लिए राज्य स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से भी जन-जागरूकता के प्रयास किये जायेंगे। हर वर्ग की भागेदारी के लिए ट्विटर के माध्यम से साइबर प्रश्नोत्तरी करने की शुरुवात भी कर दी गयी है। इसके तहत सोशल मिडिया के पुलिस के आधिकारिक हैंडल्स पर विभिन्न साइबर से जुड़े सवाल किये जाएंगे ताकि जागरूकता के स्तर के मूल्यांकन के साथ साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों को भी इस मुहीम के साथ जोड़ा जा सके । विदित है कि इस वर्ष , मात्र 9 माह में सोशल मीडिया के माध्यम से तकरीबन 11 लाख से अधिक लोगों ने हरियाणा पुलिस के जागरूकता अभियान में भागेदारी दर्ज की है ।

सोशल मिडिया पर भी है कार्यक्रम की रुपरेखा, खुद नोडल अधिकारी संभाल रहे है कमान।
अक्टूबर माह के कार्यक्रम को बेहतर व सफलता से संचालित करने की ज़िम्मेदारी इस बार खुद साइबर स्टेट नोडल अधिकारी, श्री ओ पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध शाखा ने ली है। उनके द्वारा हरियाणा पुलिस के सभी जिलों के साइबर नोडल अधिकारीयों को विशेष मीटिंग आयोजित करके कार्यक्रम की रुपरेखा समझाई गई है और यह सुनिश्चित करने बारे निर्देशित किया गया कि साइबर जागरूकता को प्रभावशाली ढंग से हर वर्ग तक पहुँचने में किसी भी स्तर पर कोई कमी ना रहे। हरियाणा पुलिस जन-जन के साथ मिलकर एक साइबर सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयासरत है । इसके अतिरिक्त, हरियाणा पुलिस के सभी कार्यक्रमों की रुपरेखा राज्य अपराध शाखा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी उपलब्ध करवाई गई है।

Spread the love