एमसीएम में ‘प्रोमोटिंग पॉजिटिव पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट अमंग यूथ’ विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया
चंडीगढ़, 6 अक्तूबरः
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, सेक्टर 36-ए, चंडीगढ़ के पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट सेल ने कॉलेज की मेडिकल कमेटी के सहयोग से “प्रोमोटिंग पॉजिटिव पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट अमंग यूथ” विषय पर वार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता सत्र में फोर्टिस मेडसेंटर, चंडीगढ़ में बाल मनोविज्ञान सलाहकार डॉ. प्रभजोत मल्ही बतौर प्रमुख वक्ता शामिल हुए। डॉ. प्रभजोत ने बताया कि सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग के कारण युवा वर्ग भटक गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने, अपनी क्षमताओं और मूल्यों का विकास करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आवश्यक है कि हम अपने दिलों के द्वार अपने मित्रों और परिवारजनों के लिए सदा खुले रखें । यह सत्र अच्छे पालन पोषण पर भी केंद्रित रहा और “हेलीकॉप्टर पेरेंटिंग” से बच्चों के समग्र विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पर भी विचार किया गया। व्याख्यान में सभी संकायों के 56 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने वार्ता के आयोजन में दोनों समितियों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के नकारात्मक पहलुओं को छोड़ कर जीवन में मिली नेमतों की ओर ध्यान केंद्रित करके और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।