टौणी देवी, अवाहदेवी, ककडिय़ार में एक नवंबर को बंद रहेगी बिजली

BIJLI
टौणी देवी, अवाहदेवी, ककडिय़ार में एक नवंबर को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 30 अक्तूबर 2021

विद्युत उपमंडल टौणी देवी में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते एक नवंबर को टौणी देवी, झनिक्कर, बराड़ा, पटनौण, पंजोत, समीरपुर, बगवाड़ा, अवाहदेवी, कालेअंब, ककडिय़ार, स्वाहल, मंझोट, भाटी, भटेड़ और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

और पढ़ें :-अविनाश राय खन्ना ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के घर जाकर शोक व्यक्त किया

सहायक अभियंता एनआर धीमान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।