गांव रंगियां में दस दिवसीय नि:शुल्क गतका प्रशिक्षण शिविर शुरू

आत्मरक्षा के लिए लड़कियां अपनाएं गतका 
रूपनगर, 2 अगस्त 
गतका एसोसिएशन  जिला रूपनगर ने गतका एसोसिएशन ऑफ पंजाब के नेतृत्व में और नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से पास के गांव रंगियां के गुरुद्वारा साहिब में एक मुफ्त गतका प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है जिसमें आस पडोस के गांवों के बच्चे भी नि:शुल्क गतका सीख सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए गतका एसोसिएशन जिला रूपनगर की संयोजक बीबी जसविंदर कौर ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक गुरदीप सिंह के द्वारा अरदास करने के बाद शिविर की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण शिविर में दो दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियां भाग ले रही हैं, जिन्हें नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रशिक्षकों द्वारा गतका प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर गतका एसोसिएशन जिला रूपनगर की अध्यक्ष बीबी मंजीत कौर ने  बताया कि इससे पहले जिला एसोसिएशन द्वारा कई गतका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा चुके हैं और किसी भी शिविर में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इसलिये कोई भी बच्चा इस नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकता है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सिख शास्त्र विद्या कौंसिल के वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी, गतका कोच शेरी सिंह भांबरी और भाग लेने वाले बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।
Spread the love