आम आदमी पार्टी की सरकार का संसद में पर्दाफाश हुआ, क्योंकि उन्होने ओ.पी.एस को लागू करने के लिए राशि वापिस करने के लिए कभी नही कहा: डॉ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़/12दिंसबर: शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बताएं कि उन्होने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी करके सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा क्यों किया, जबकि राज्य ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत अभिदाताओं की संचित राशि को वापिस करने के लिए कभी भी नही कहा है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आप पार्टी की सरकार संसद में बेनकाब हो गई, जब यह पता चला कि उसने केंद्र और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण से अपने अंशदाताओं की राशि वापिस करने करने का कभी अनुरोध ही नही किया, ताकि वह पुरानी पेंशन योजना के वित्तपोषण के लिए उसका इस्तेमाल कर सकें। उन्होने कहा, ‘‘ केवल तीन राज्यों- राजस्थान, छतीसगढ़, और झारखंड ने ऐसा अुनरोध किया था, जिससे स्पष्ट हो गया है कि आप पार्टी की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मूर्ख बनाने के लिए ठीक हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनावों से पहले पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी करके एक दिखावटी कवायद की थी। उन्होेने कहा कि इससे साबित होता है कि आप पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान का इस योजना को लागू करने का कोई इरादा नही था और वह केवल इस मुददे पर राजनीति कर रहे थ। यह बेहद निंदनीय है कि लाखों पेंशन लेने वालों के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया गया है’’।
डॉ. चीमा ने आप पार्टी की सरकार से कहा कि इस मुददे पर केंद्र सरकार के साथ आरोप-प्रत्यारोप को छोड़कर ,वादे के मुताबिक पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की योजना लेकर आएं । उन्होने कहा,‘‘ आपको इस योजना को लागू करने के लिए आवश्यक फंड उत्पन्न करने के लिए आवश्यक गणना करनी चाहिए थी। डॉ. चीमा ने जोर देकर कहा,‘‘ आप पार्टी की सरकार केंद्र पर इसकी जिम्मेदारी नही डाल सकती’’।