अनुशासन कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों की गंभीरता की पड़ताल की

अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी: सरदार मलूका 

चंडीगढ़/19अगस्त :- शिरोमणी अकाली दल की अनुशासन कमेटी की पहली मीटिंग आज पार्टी के मुख्य कार्यालय , चंडीगढ़ में कमेटी के चेयरमैन , सरदार सिकंदर सिंह मलूका की अध्यक्षता में हुई । इस मीटिंग में कमेटी के मैंबर स. शरनजीत सिंह ढ़िल्लों, स. मंतर सिंह बराड़ तथा डॉ. सुखविंदर सिंह सुक्खी शामिल हुए। मीटिंग में पार्टी के अंदर अनुशासन कायम रखने को लेकर गंभीरता के साथ विचार विमर्श किया गया तथा फैसला किया गया कि अनुशासन कमेटी द्वारा किसी भी तरह की पार्टी विरोधी गतिविधि सहन नही की जाएगी तथा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

मीटिंग के बाद प्रेस को जारी एक बयान में स. सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि कोइ भी संस्था अनुशासन के बगैर आगे नही बढ़ सकती तथा जो व्यक्ति पार्टी से बाहर जाकर पार्टी के खिलाफ कोई भी बात करता है तो उसका मकसद पार्टी की शक्ति को कमजोर करना होता है। उन्होने कहा कि कमेटी ने आज पिछले समय में  पार्टी अनुशासनहीनता की कुछ शिकायतों के संबंध में छानबीन की है तथा यह काम अगली मीटिंगों में भी जारी रहेगा। यदि अनुशासन कमेटी को लगा कि किसी के खिलाफ अनुशासनी कार्रवाई की जरूरत है तो मर्यादा के अनुसार उसे नोटिस जारी करके उसे अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा तथा अगर जवाब संतोषजनक  न हुआ तो अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होने पार्टी की जिला तथा सर्कल ईकाइयों से अपील की है कि अगर उनके ध्यान में कोई पार्टी विरोधी गतिविधी आती है तो इसे पार्टी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ को सबूतों सहित भेजा जाए ताकि  पार्टी विरोधी काम करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

 

और पढ़ें:-
12,000 रुपए रिश्वत लेता सेवादार विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू, एस. डी. ओ. की तलाश जारी

Spread the love