अमृतसर 5 सितंबर 2023
नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला अमृतसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,
इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण मे अमृत कलश यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक किया जाएगा, कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेहरू युवा केंद्र अमृतसर कार्यालय मे सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान ज़िला युवा अधिकारी, आकांक्षा महावरिया ने बताया की जिला अमृतसर के विभिन्न ब्लोको में युवा मंडलों, युवा स्वयंसेवको एवं ग्राम पंचायतो की सहायता से इस कार्यक्रम का आयोजनं किया जा रहा है कार्यक्रम के प्रथम चरण मे तहत सभी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण एवं शहीदों के परिवार एवं वीरों का नमन किया गया। यह कार्यक्रम का द्वितीय चरण है, इस चरण मे दिनांक 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी गांवों से अमृत कलश मे घर-घर यात्रा के माध्यम से चावल एवं मिट्टी को संगृहीत किया जाएगा, तत्पश्चात दिनांक इन कार्यक्रमों का आयोजन ब्लॉक स्तर,राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा
बैठक मे उपसतिथ सभी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं लक्ष्यों का निर्धारण किया गया,
गवर्नमेंट आईटीआई रंजीत एवेन्यू में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया
अमृतसर 5 सितंबर 2023–
आईटीसी लिमिटेड, कपूरथला, पंजाब ने आज सरकारी आईटीआई रंजीत एवेन्यू, अमृतसर में छात्राओं के लिए विशेष रूप से एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें 32 छात्राऐं उपस्थित हुए और 19 छात्राओं को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चुना गया।
प्रिंसिपल इंजी संजीव शर्मा ने अपने सभी स्टाफ और आईटीसी कपूरथला के मैनेजर एचआर पंकज शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि इन सभी छात्राओं को संस्थानों के मेहनती स्टाफ की वजह से नौकरी मिली है। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर सुखजिंदर सिंह, सतनाम सिंह, नरिंदरपाल सिंह, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।