सहकारी फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य किसानों को खुशहाल बनाना- डा. बनवारी लाल


फेडरेशन के कारोबार में रिकार्ड 49.57 करोड़ की वृद्धि

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर :- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सहकारी फेडरेशन ने बेहतर प्रयास करके पिछले दो साल में फेडरेशन और उसकी सहयोगी संस्थाओं के व्यवसाय व लाभ में भारी वृद्धि करके एक रिकार्ड कायम किया है। फेडरेशन एवं युनियनों का कारोबार वर्ष 2019-20 में 1159 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2021-22 में बढकर 1505 करोड़ हो गया है। इस प्रकार 11.50 करोड़ रुपए से 49.57 करोड़ रुपए की रिकाॅड वृद्धि करके सहकारी फेडरेशनों ने आर्थिक ऊंचाईयों को छूआ है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि फेडरेशन ने दूध और दूध से बने तरल पदार्थो की बिक्री में इस वर्ष अप्रैल से जून 2022 के दौरान गत वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसी प्रकार घी, दही एवं लस्सी आदि तरल पदार्थो की बिक्री में 55 प्रतिशत तक की वृद्धि को प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान राज्य में घी की बिक्री में 29.95 प्रतिशत, लस्सी की बिक्री में 48.70 प्रतिशत और दही की बिक्री में 54.5 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि हुई है ।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि फेडरेशन का मुख्य उद्वेश्य विशेषकर डेयरी फार्मिंग के माध्यम से सहकारी फेडरेशन और इससे जुड़े संघों का चहुंमुखी विकास करने के साथ साथ उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध और खुशहाल बनाना है। इसलिए डेयरी फेडरेशन किसानों को प्रोत्साहन देने के दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। डेयरी व्यवसाय ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ बहुत ही लाभप्रद और कारगर व्यवसाय है जिससे करोड़ों लोगों में आर्थिक सम्पन्नता लाई जा सकती है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि फेडरेशन ने वीटा के उत्पादों की गुणवत्ता और मार्केटिंग में सुधार करने के अलावा उनकी ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग में सुधार करने के प्रयास किए हैं जिसके कारण दुग्ध एवं दूध से बने तरल उत्पादों की समग्र बिक्री में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि मार्केटिंग अभियान के लिए तैयार की गई कार्ययोजना ने सामान्य व्यवसायों को आधुनिक स्तर का बनाने के लिए ग्राम स्तर पर दुग्ध सोसायटियों से गठजोड़ करके वीटा बूथों के आउटलेट नेटवर्क की मार्केटिंग में बेतहाशा वृद्धि करने में सफलता पाई है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि फेडरेशन ने दुग्ध एवं अन्य खाद्य संयंत्रों के बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी करते हुए अम्बाला में नए उन्नत संयंत्र की स्थापना के साथ साथ दक्षिणी हरियाणा में आधुनिक स्तर का डेयरी संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा रोहतक में खाद्य उत्पादों की सैम्पलिंग के लिए केन्द्रीय प्रयोगशाला व मिल्क प्लांट में ट्रेट पैकेजिंग तथा जीन्द के घी संयंत्र में भी बढ़ोतरी करने का कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने वीटा उत्पादों के ब्रांड की समग्र बढ़ोतरी करने के लिए कई पहलुओं पर बेहतर कार्य कर रहा है। जल्द ही उपभोक्ताओं को वीटा के उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के साथ साथ पैकेजिंग में भी बदलाव नजर आएगा और उपभोक्ताओं को वीटा के बेहतर उत्पाद मिलेंगे।

और पढ़ें :- जनउत्थान रैली में अमित शाह संगठन को देंगे नई उर्जा: बिप्लब देब