कालका के नागरिक अस्पताल को स्थांनातरित करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है

चंडीगढ़, 9 अगस्त- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कालका के नागरिक अस्पताल को स्थांनातरित करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है। इसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है व भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया विचाराधीन है। इस अवस्था में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने तक कोई समय सीमा प्रदान करना कठिन है।
श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कालका में एक 50 बिस्तरीय उप-मण्डल नागरिक अस्पताल 19 सितंबर, 2019 से 6082 वर्ग गज भूमि पर कार्यरत है, जोकि 72,495 की जनसंख्या को सेवाएं प्रदान कर रहा है। मुख्यमन्त्री द्वारा  10 अप्रैल, 2022 को सिविल अस्पताल कालका के निर्माण और ग्राम टिपरा में नये स्थान पर स्थानांतरण करने के लिए घोषणा की गई थी। ग्राम टिपरा के समीप लगभग 10 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। यह भूमि नगर परिषद कालका की है जिसे स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरण करने बारे अनुरोध किया गया है। भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरण होने पर निर्माण बारे कार्यवाही आरम्भ की जायेगी।

 

और पढ़ें :-  राज्य में अनुसूचित जाति के किसानों को लाभ देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही

*****************

Spread the love