प्रदेश सरकार आम जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है- जेपी दलाल

चंडीगढ़, 20 फरवरी :- 

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार आम जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार सत्ता चलाने के लिए बल्कि जनता की सेवा की नीयत से काम कर रही है।
कृषि मंत्री रविवार को भिवानी में गांव सांजरवास के संत रविदास भवन, गांव रानीला में बाबा हरिदास गौशाला और अटेला में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने डीबीटी सिस्टम लागू करके बिचौलियों को खत्म करने का काम किया है। अब चाहे फसल का मुआवजा हो या फसल सरकारी खरीद की भुगतान राशि, वह सीधे किसान के बैंक खाते में भेजी जाती हैं। सरकार समान रूप से सभी हलकों में विकास के काम करवा रही है। वर्तमान सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां देकर एक मिशाल पेश की है। अब नौकरियों और तबादलों में कोई भाई-भतीजावाद नहीं चलता। आज साधारण घर के होनहार युवक को भी सरकारी नौकरी उसकी योग्यता से मिलती है। कृषि मंत्री ने कहा कि हाल ही में पुलिस विभाग में जो भर्तियां हुई हैं, उसमें सैकड़ों युवक ऐसे परिवारों से हैं, जिनके घर में एक भी सरकारी नौकरी नहीं थी। ऐसे युवकों को मेरिट के पांच अंक अलग से दिए जाते हैं।
कृषि मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे 25 से 27 फरवरी तक भिवानी हुड्डा सेक्टर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय पशु प्रदर्शनी का अवश्य लाभ उठाएं। इस प्रदर्शनी में हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री भी शिरकत करेंगे। यहां बेहतरीन नसल की गाय, झोटे, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट इत्यादि प्रदर्शित किए जाएंगे व लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर बौंद खुर्द की पांच एकड़ भूमि में फसल की सरकारी खरीद का सैंटर बनवाने की घोषणा की। इस खरीद केंद्र के लिए सडक़ बनाए जाने के लिए उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने गांव सांजरवास में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण करवाने के लिए 11 लाख रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की। इसके अलावा गांव के संत रविदास भवन की मरम्मत व सांजरवास जोहड़ की चारदीवारी के लिए कृषि मंत्री ने पांच लाख रूपए का काम भी करवाने के निर्देश दिए।
गांव रानीला में बाबा हरिदास गौशाला के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ही गौहत्या को रोकने के लिए कानून बनाया और उसे सख्ती से लागू किया। श्री जेपी दलाल ने इस गौशाला को 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने गांव रानीला की एससी और बीसी वर्ग की गलियों के लिए पांच लाख की ग्रांट दिलवाने का ऐलान किया। साथ ही 6 करम के रास्तों को पक्का करने के निर्देश दिए।

 

और पढ़ें :- गुरूग्राम में श्री शीतला माता देवी मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण को लेकर सीएम ने की बैठक. – पीपीपी के मॉडल पर तैयार होगा मैडिकल कॉलेज व अस्पताल