सीतो ब्लॉक के 62 गांवों में 2 लाख 38 हजार 718 वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी है  डॉ बबीता

Deputy Commissioner Madam Babita Clare
ਸੀਤੋ ਬਲਾਕ ਦੇ 62 ਪਿੰਡਾਂ ਵਿੱਚ 2 ਲੱਖ 38 ਹਜ਼ਾਰ 718 ਵੈਕਸੀਨ ਡੋਜ ਲਗਾਈ ਜਾ ਚੁਕੀ ਹੈ- ਡਾ: ਬਬੀਤਾ

फाजिल्का 14 फरवरी 2022

सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ तेजवंत सिंह और डिप्टी कमिश्नर मैडम बबीता कलेर और एस एम ओ डॉ बबीता जी की अगुवाई में सीतो ब्लॉक के गांवों में 18 से अधिक आयु के लोगो को कोरोना की वैक्सीनेशन के पहली डोज़ के 92 प्रतिशत लोगो को लगा दी गयी है इन दिनों घर घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है।

और पढ़ें :-पर्चा राज खत्म करेंगे,सभी झूठे पर्चे रद्द करेंगे: मनीष सिसोदिया

इसके लिए 38 टीमों में हैल्थ एंड वैलनेस सेंटरों के साथ साथ मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है जो की गांवो में तथा दूर दराज की ढाणियों,ईंट भठो एवं घर घर जाकर वैकसीन लगाने का अभियान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला रही है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि चुनाव से पहले अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जा सके।

नोडल अधिकारी डा नवीन मित्तल एवं बीईई सुनील टंडन ने  बताया कि सीत्तो ब्लॉक के 62 गांवों 39 ऐसे गांव है जिनमें 100 प्रतिशत लोगो को कोरोना की पहली वैक्सीन लग चुकी है और 3 ऐसे गांव है जिनमें सभी 18 से अधिक आयु के सभी लोगो को पहली और दूसरी दोनों डोज़ लग चुकी है में अब तक 2 लाख 38 हजार 721 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से 1 लाख 40 हजार 518 लोगों को पहली डोज व  94 हज़ार 166 लोगों को वैकसीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 568 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।15 से 18 वर्ष के 3469 बच्चों को वैक्सीन स्कूलों में लगाई जा चुकी है

Spread the love