चंडीगढ़, 23 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला में शाहपुर अंडरपास के कार्य पर करीब तीन करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी और अभी तक इसका 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और आगामी सितम्बर 2021 तक पूरा होने की संभावना है। इसके बनने से शाहपुर तथा आस-पास के गांवो के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अंबाला में जनहित के अनेक प्रोजैक्ट चल रहे हैं और इन सभी के पूरा होने से आमजन को और अधिक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
श्री विज ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जनसेवा है। लोगों की समस्याओं का समाधान व शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।