यह बजट ग्रामीणों और किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा: जयप्रकाश दलाल

SFACH signs a contract with private companies for the purchase of 700 Metric Tonnes of Kinnow from farmers of Sirsa; FPOs being formed for farmers to get good prices for their crops

यह बजट ग्रामीणों और किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा: जयप्रकाश दलाल

चंडीगढ़, 1 फरवरी-हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बजट ग्रामीणों और किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। दलाल आज यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प को साकार करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट प्रस्तुत करते हुए एमएसपी का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है। उन्होने कहा कि अब किसानों को यह कहकर बरगलाया नहीं जा सकेगा कि एमएसपी खत्म किया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में 1000 नई ई-मंडियां स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है। किसानों के बीच  विपक्षी दल मंडियां समाप्त किये जाने का भ्रम फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले गेहूं, धान, दलहन और कपास आदि की खरीद के आंकड़ों को प्रस्तुत कर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अफवाह और भ्रम फैलाने वालों को आइना दिखाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में ग्राम विकास और स्वास्थ्य के लिए निर्धारित बजट इस बात को स्पष्ट करता है कि सरकार ग्रामीणों और किसानों के विकास और आमदनी बढ़ाने के लिए कितनी सजग है। किसानों के लिए हित की अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा भी ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ।

Spread the love