भ्रष्टाचार से तंग आकर कारोबारी पंजाब से बाहर करने लगे निवेश – सत्येंद्र जैन

SATYENDAR
ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਤੋਂ ਦੁੱਖੀ ਹੋ ਕੇ ਕਾਰੋਬਾਰੀ ਪੰਜਾਬ ਤੋਂ ਬਾਹਰ ਕਰਨ ਲੱਗੇ ਨਿਵੇਸ਼: ਸਤਿੰਦਰ ਜੈਨ
पंजाब की तबाही के लिए भ्रष्ट नेता और दलाल अफसरों को ठहराया जिम्मेदार
कहा, घर पर मुहैया होंगी सरकारी सेवाएं, नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
शिक्षा और रोजगार के अवसर के अभाव में नशे में डूब रहे हैं पंजाब के नौजवान – आप
‘आप’ का वादा, सरकार बनने पर सभी जनता की शिक्षा और चिकित्सा की जिम्मेदारी पंजाब सरकार लेगी
आप नेता सत्येंद्र जैन ने पटियाला के व्यापारियों व कारोबारियों से की मुलाकात, सुनी समस्याएं

पटियाला, 26 दिसंबर 2021

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को पटियाला व आसपास के व्यापारियों और कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और स्थाई समाधान के लिए सुझाव मांगे। सभा को संबोधित करते हुए जैन ने कहा, पंजाब के कारोबारी भ्रष्ट नेताओं और कमीशनखोर अफसरों से बेहद परेशान हैं। सत्ता में बैठे लोग व्यापारियों से व्यापार में हिस्सा मांगते हैं। भ्रष्टाचार से तंग आकर आज पंजाब के कारोबारी पंजाब को छोड़कर बाहर निवेश कर रहे हैं।

और पढ़ें :-2022 विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए जैन ने कहा, पंजाब के व्यापारियों को अपना कारोबार शुरू करने से पहले सरकारी दफ्तरों में रिश्वत देकर ढे़र सारी गैर जरूरी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है। भ्रष्ट तंत्र के कारण सरकारी दफ्तर लोगों से पैसा वसूलने का केंद्र बन गया है। पंजाब के भ्रष्ट तंत्र के यह भ्रष्ट नेता उल्टे व्यापारियों को चोर कहते हैं। जबकि चोर रिश्वत देने वाला नहीं लेने वाला होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस कैप्टन, बादल और भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा।

जैन ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों को सरकारी दफ्तरों और गैर जरूरी कागजी कार्रवाई से मुक्ति दिलाएगी। ‘डोर स्टेप डिलीवरी प्रोग्राम’ के तहत सभी जरूरी कागजी कार्रवाई नाममात्र के सर्विस चार्ज में सरकारी कर्मचारी लोगों के घर जाकर करेंगे। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी की नीति है लोगों को मुफ्त में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना। अगर लोगों को शिक्षा, चिकित्सा और बिजली मुफ्त में मिलेगी तो लोगों के पैसे बचेंगे। बचे हुए पैसे से लोग बाजार से सामान खरीद लेंगे। इससे डिमांड बढ़ेगा, उत्पादन बढ़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से वादा किया कि मार्च 2022 के बाद पंजाब की सभी जनता की शिक्षा और चिकित्सा की जिम्मेदारी पंजाब की आप सरकार लेगी ताकि लोग अपने पैसे अन्य जरूरी सुविधाओं और जरूरतों पर खर्च कर सकें।

जैन ने कहा कि रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर के अभाव में पंजाब के नौजवान नशे में डूब रहे हैं या लाखों रुपए खर्च कर विदेश जा रहे हैं। सैकड़ों नौजवान नाउम्मीद होकर आत्महत्याएं कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों से वादा करते हैं कि सरकार बनने पर पंजाब के एक भी नौजवान को मजबूर होकर विदेश नहीं जाना पड़ेगा। अपने सपनों को पूरा करने के लिए नौजवानों को सारी सुविधाएं और संसाधन पंजाब में ही उपलब्ध कराए जाएंगे। जैन ने पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की और कहा, पंजाब पूर्ण राज्य है। हमें भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नमूना पेश करने के लिए सिर्फ एक पूर्ण राज्य चाहिए। आप की सरकार बनने पर पंजाब देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनेगा।

इस मौके पर उनके साथ आप के पटियाला लोकसभा प्रभारी इंदरजीत संधू, ट्रेड विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, ट्रेड विंग जिलाधक्ष संजीव गुप्ता, ट्रेड विंग के राज्य सयुक्त सचिव कुंदन गोगिया, जिला अध्यक्ष मेघ चंद शर्मा, तजिंदर मेहता, अमरीक सिंह बंगेर, सुखदेव सिंह, अंग्रेज रामगढ़, जगदीप जग्गा,  प्रोफेसर सुमेर, प्रदीप जशन और अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे।

Spread the love