माफीया के खिलाफ कार्रवाई से ध्यान भटकाने के लिए रिवाईती पार्टियां पंजाब की शांति भंग करने की कर रही है कोशिश- मालविंदर सिंह कंग
चंडीगढ़, 29 अप्रैल 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पटियाला में दो समूहों के बीच हुए सांप्रदायिक झड़प की निंदी की है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने इस घटना के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस, शिअद, भाजपा और शिवसेना जैसी रिवाईती पार्टियां पंजाब का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही है ताकि भगवंत मान सरकार के जन हितैषी फैसले और माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।
और पढ़ें :-हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के पेंशनभोगियों को 62.68 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के आदेश
मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि एक तरफ भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार पंजाब की जनता की सुविधा के लिए लगातार जनहितैषी फैसले ले रही है, दूसरी तरफ माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है। विरोधी पार्टियां, जिन्होंने 75 साल तक पंजाब के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, यह पचा नहीं पा रहे हैं कि एक आम परिवार से आने वाला व्यक्ति कैसे पंजाब का मुख्यमंत्री बन गया और लगातार जनकल्याण के फैसले ले रहा है। मान सरकार के काम में अड़ंगा डालने के लिए ये लोग राज्य के आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। जो भी लोग दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदौलत आज जिन लोगों की राजनीतिक दुकानें बंद हो गई हैं, वेलोग ही इस घटना के पीछे हैं, लेकिन पंजाब के लोग उनकी घटिया राजनीति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे विरोधी तत्व पंजाब में कभी सफल नहीं हो सकेंगे। इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्षी पार्टियां को पंजाब को भ्रष्टाचार और माफिया से मुक्त कराने के अभियान में मान सरकार की मदद करनी चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव व आपसी भाईचारा बनाए रखना एवं पंजाब को भ्रष्टाचार और माफियामुक्त बनाना आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकताएं हैं और कोई भी पंजाब विरोधी ताकतें सरकार को यह काम करने से नहीं रोक सकेगी।