चंडीगढ़, 17 दिसंबर 2021
हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरी चौक के पास लोकल बसों का ठहराव करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यहां पर लंबे रूट की बसों का ठहराव करना संभव नहीं है, क्योंकि यहां से 2 किलोमीटर की दूरी पर पीपली में सभी बसों का ठहराव होता है।
और पढ़ें :-हरियाणा सरकार मनाएगी ‘सुशासन सप्ताह’
परिवहन मंत्री शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन एक प्रश्न के उतर में सदन को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र आगार से पहले ही अलग अलग समय में उमरी चौक पर बसों के फेरे लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सहकारी परिवहन समितियों की 26 बसें भी इस मार्ग से गुजरती हैं। अगर भविष्य में किसी शिक्षण संस्थान की ओर से बस चलाने की मांग आएगी तो उनकी मांग अनुसार अतिरिक्त बसें उपलब्ध करवा दी जाएंगी।