चंडीगढ़, 3 जूनः
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में रचनात्मक रुचियाँ पैदा करने के लिए अध्यापकों की तरफ से शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी स्कूलों ने आनलाईन समर कैंपों की शुरुआत कर दी है।
इसकी जानकारी देते हुए हुये स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन कैंपों का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक रुचियां पैदा करने के साथ-साथ कोविड-19 की महामारी के दौरान उनको विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भी रखना है। चाहे सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ हो चुकी हैं परन्तु सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से कोविड-19 की महामारी के मद्देनजर वर्चुअल समर कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में जहाँ विद्यार्थियों को महामारी से बचने के ढंगों की जानकारी दी जा रही है, वहीं इसके साथ ही विद्यार्थियों को कोलाज बनाना, योग, फेंसी ड्रैस मुकाबले, कविता उच्चारण मुकाबले, नृत्य मुकाबले, बैस्ट आउट आफ वेस्ट, क्ले माडलिंग, पेपर क्राफ्ट, नोट बुक डैकोरेशन, नान-फायर कुकिंग, सलाद डैकोरेशन, पेंटिंग (थ्रैड्ड और वैजीटेबल) आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार यह कैंप पिछले हफ्ते शुरू हुए थे और अध्यापकों की तरफ से यह स्वै-इच्छा से लगाए जा रहे हैं। समूह सैंटर स्कूल प्रमुख, स्कूल प्रमुख और जिलों की ‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब’ टीमों के जिला कोआर्डीनेटरों की तरफ से भी सम्मिलन किया जा रहा है।
इन आनलाइन कैंपों में अध्यापकों और विद्यार्थियों की तरफ से भारी उत्साह दिखाया जा रहा है।