भारतीय कबड्डी टीम के चयन के लिए आज हुए ट्रायल

चंडीगढ़/जालंधर, 18 नवंबर:
‘पंजाब सरकार राज्य को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए नामवर टूर्नामैंट करवाने के अलावा राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस सम्बन्धी खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के दिशा-निर्देशों और मार्ग-दर्शन के अनुसार 1 से 10 दिसंबर 2019 तक करवाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय कबड्डी टीम का चयन करने के लिए ट्रायल आज गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम, जालंधर में करवाए गए। इस अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप की शुरुआत श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की शाम को होगा।’
यह प्रगटावा करते हुए खेल विभाग के डिप्टी डायरैक्टर श्री करतार सिंह सैहंबी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप का उद्घाटन सुल्तानपुर लोधी, जि़ला कपूरथला में 1 दिसंबर 2019 को किया जायेगा। 3 दिसंबर को गुरू नानक स्टेडियम अमृतसर में मैच खेले जाएंगे। 4 दिसंबर के मुकाबले श्री गुरु हर सहाए स्टेडियम, फिऱोज़पुर, 5 दिसंबर के मुकाबले स्पोर्टस स्टेडियम बठिंडा में और 6 दिसंबर के मुकाबले पोलो ग्राउंड पटियाला में करवाए जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल 8 दिसंबर, 2019 को श्री आनंदपुर साहिब में करवाया जायेगा और समाप्ति समागम 10 दिसंबर को डेरा बाबा नानक (जि़ला गुरदासपुर) के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा।
श्री करतार सिंह ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, अमरीका, कैनेडा, श्रीलंका, कीनिया, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा लेंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि खेल विभाग द्वारा गठित चयन समिति द्वारा यह ट्रायल बहुत सुचारू और निष्पक्ष ढंग से करवाए गए। ट्रायल के दौरान सुरक्षा, मैडीकल और स्टेडियम की सफ़ाई जैसे प्रबंध खेल विभाग पंजाब द्वारा किये गए थे।
उन्होंने यह भी कहा कि चयन समिति में चेयरमैन तजिन्दर सिंह मिड्डू खेड़ा, खेल विभाग के डिप्टी डायरैक्टर करतार सिंह सैहंबी, अर्जुन ऐवार्डी हरदीप सिंह, जि़ला खेल अधिकारी जालंधर गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह बाबा, अमनप्रीत सिंह मलही और कबड्डी प्रशिक्षक पटियाला गुरप्रीत सिंह शामिल थे।