कहा, डीलर खाद के भंडार के बारे में जानकारी नोटिस बोर्डों पर दर्शाए
ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में हुई ज़िला स्तरीय कृषि पैदावार समिति की मीटिंग
जालंधर,28 अक्तूबर 2021
ज़िले में मौजूदा सीजन के दौरान फसलों की बिजाई के लिए 22000 मीट्रिक टन डी.ए.पी.खाद की सप्लाई की जा चुकी है। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री अमरजीत बैंस की तरफ से ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में ज़िला कृषि पैदावार समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते दी गई ।
और पढ़ो :-प्रशासन ने डेंगू के ख़िलाफ़ मुहिम को किया तेज़, जालंधर में निकालीं गई जागरूकता रैलियाँ: डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी
मीटिंग के दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को निर्देश दिए पी.ओ.एस.मशीनों में पड़े स्टाक को तुरंत निल किया जाये जिससे ओर डी.ए.पी.खाद की माँग की जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि किसानों को गेहूँ और आलू की बिजवाई के लिए खाद की सप्लाई निरंतर जारी रखी जाये। उन्होने यह भी कहा कि ज़िले के समूह खाद डीलरें को निर्देश दिए जाये कि खाद के भंडार के बारे में जानकारी रोज़मर्रा की नोटिस बोर्डों पर दरशाई जाये और सही मूल्य पर खाद की सप्लाई की जाये।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर की तरफ से कृषि, बाग़बानी, भूमि और पानी सुरक्षा विभाग और सहकारी सभाओं की तरफ से किये जा रहे अलग -अलग कामों का जायज़ा लिया गया। इस के इलावा बाग़बानी विभाग की तरफ से करतारपुर में चल रहे सैंटर आफ एक्सीलेंस में किये जा रहे कामों और घरेलू बगीचों के लिए दीं जा रही सब्ज़ी किटों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया करवाई गई।
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी जालंधर डा.जसवंत राय ने बताया कि ज़िलो में धान की कटाई का तकरीबन 60 फीसद काम पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि धान की पराली की संभाल के लिए आई ई सी कम्पोनेंट के अंतर्गत गाँवों में गाँव स्तर ब्लाक स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे ही ज़िले में तीन वैनों के द्वारा पराली की उचित संभाल से सम्बन्धित जागरूकता भी फैलाई जा रही है