चंडीगढ़, 24 जून– हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा पुलिस को पासपोर्ट वेरीफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु केंद्र सरकार की ओर से प्रंशसा पत्र से नवाजा जाएगा। श्री विज ने बताया पिछले वर्ष हरियाणा पुलिस ऑथोरिटी ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन में बेहतरीन कार्य किया है।
श्री विज ने कहा कि ये जानकारी आज केंद्रीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने पासपोर्ट दिवस के अवसर पर दी।
उन्होंने बताया कि पासपोर्ट की वेरिफिकेशन में चार राज्यों आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश और तेलगाना ने उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके लिए इन राज्यों की पुलिस ऑथोरिटी को प्रसंशा पत्र प्रदान किया जायेगा।