लेह,18 नवंबर 2021
गृह मंत्रालय ने लद्दाख के लिए निदेशक की अध्यक्षता में नए राज्य सैनिक बोर्ड की स्थापना को मंजूरी दी है ।
राज्य सैनिक बोर्ड पूर्व सैनिकों, योद्धओं के विधवाओं, सेवारत सैनिकों और उनके परिवार के हित सम्बन्धित मामलों में सलाह देने के लिए जिम्मेदार होगा।
READ MORE :-Advisor reviews winter stocking for Ladakh
राज्य सैनिक बोर्ड सर्वोच्च निकाय है जिसके तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय लेह और कारगिल पूर्व सैनिकों के कल्याण और पुन:स्थापन से संबंधित सभी मामलों पर कार्य करेगा l और यह सैनिक कल्याण नीतियों को लागू करने के लिए केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के बीच एक प्रभावी कड़ी भी होगा l यह ‘रक्षा मंत्री पूर्व सैनिक कल्याण कोष’ के तहत कल्याणकारी योजनाओं को सुनिश्चित और बेहतर करने में सहायक होगा ।