भगवा आतंक के नाम पर यूपीऐ सरकार ने मेरे खिलाफ 400 करोड़ खर्च किए, नहीं बना सकी आरोपी: इंद्रेश कुमार

INDRESH KUMAR
भगवा आतंक के नाम पर यूपीऐ सरकार ने मेरे खिलाफ 400 करोड़ खर्च किए, नहीं बना सकी आरोपी: इंद्रेश कुमार

चंडीगढ़, 25 दिसंबर 2021

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि पूर्व की यूपीए सरकार ने तथाकथित भगवा आतंक के झूठे केस में उन्हें फंसाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जब यूपीए सत्ता में थी तो मेरे खिलाफ भगवा आतंक के नाम पर 300-400 करोड़ रुपये खर्च की, पूरी मशीनरी लगा दी, लेकिन फिर भी आरोपी के रूप में वे मेरा नाम नहीं जुड़वा सके फिर इस बेचारी सरकार को लोगों ने साल 2014 में सत्ता से बाहर कर दिया. उन्होंने कहा, “मेरा नाम गवाहों या आरोपियों की सूची में नहीं था. लेकिन पूरी दुनिया को बताया गया था कि इंद्रेश कुमार शामिल थे, उनके खिलाफ एकइस प्रकरण का उल्लेख करते हुए, आरएसएस नेता ने लोगों से आह्वान किया कि जो गलत है उसके खिलाफ आवाज उठाने से कतई न डरें. उन्होंने कहा कि जब आप ईमानदार होते हैं और सच्चाई और मानवता के साथ खड़े होते हैं, तो दुनिया में कोई भी आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.” मामला था. मैंने इतना बड़ा झूठ देखा है.”इंद्रेश कुमार ने कहा, “जाति और धर्म को आतंक से नहीं जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों द्वारा इस तरह के गठजोड़ का अपने फायदे में  शोषण किया जाता है. इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और कानून के तहत दंडनीय अपराध बनाया जाना चाहिए. धर्म और जाति के नाम पर किसी का भी शोषण रोका जाना चाहिए, निंदा की जानी चाहिए और इसके तहत दंडित किया जाना चाहिए.”

Spread the love