भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 7, 2023, 13:52 IST
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को वंदे मातरम् उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने विधानसभा निर्वाचन में प्रदेश में मिली सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। समिति के संरक्षक तथा भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री सुनील पांडे के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष श्री पयोज जोशी, उपाध्यक्ष श्री हेमंत कपूर तथा श्री अखिलेश अर्गल व अन्य सदस्य गण ने समत्व भवन में मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट की। वंदे मातरम् उत्सव समिति राष्ट्रीय धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक जागरण तथा समाज सेवा की दिशा में सक्रिय संस्था है ।