उप मुख्यमंत्री ने दी मुबारकबाद
चंडीगढ़, 20 दिसंबर 2021
पंजाब राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक फैडरेशन लिमिटेड (मिल्कफेड पंजाब), वेरका जोकि पंजाब के डेयरी किसानों की खरीद और मंडीकरण की शीर्ष संस्था का अहम ब्रांड है, को कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर द्वारा दुग्ध प्रसंस्करण में शानदार नेतृत्व की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है। वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टीकल्चर एंड फोरैस्टरी, सोलन, हिमाचल प्रदेश में आयोजित प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 में वेरका को केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रुपाला द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिल्कफेड पंजाब के प्रबंध निदेशक कमलदीप सिंह संघा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
और पढ़ें :-चन्नी बताएं, नौकरी पक्की करने के लिए और कितने कच्चे अध्यापकों की जान लेंगे? – हरपाल चीमा
इसके उपरांत मिल्कफेड पंजाब के प्रबंध निदेशक कमलदीप सिंह संघा ने बताया कि यह पुरस्कार मिल्कफेड पंजाब को उत्तरी भारत में अत्याधुनिक डेयरी प्रोसैसिंग के बुनियादी ढांचे को स्थापित करने में दिए गए योगदान के लिए सम्मान के रूप में दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही के वर्षों में मिल्कफेड पंजाब ने दुग्ध प्रसंस्करण में सुधार करने सम्बन्धी बहुत सी नईं पहल की हैं। ऐसे प्रयासों की श्रृंखला में मिल्कफेड ने तकरीबन 350 करोड़ रुपए की लागत से वेरका मोहाली डेयरी में नई और आधुनिक फरमेंट्ड डेयरी, वेरका मेगा डेयरी, बस्सी पठाना में ऐसेपटिक दूध पैकेजिंग यूनिट, वेरका अमृतसर डेयरी में ऑटोमैटिड डेयरी और वेरका जालंधर डेयरी में अत्याधुनिक दूग्ध पाउडर संयंत्र स्थापित किया है।
इस दुग्ध प्रसंस्करण और उत्पादन के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत बनाने के लिए मिल्कफेड पंजाब द्वारा तकरीबन 450 करोड़ रुपए की लागत से वेरका लुधियाना डेयरी में ऑटोमेटिड डेयरी और वेरका केटल फीड प्लांट घनीआ के बांगर में नया बाइपास प्रोटीन प्लांट, वेरका मेगा डेयरी बस्सी पठाना में फेज़ दो और तीन, वेरका मोहाली डेयरी में केंद्रीय प्रयोगशाला और वेरका पटियाला प्लांट में आधुनिक तकनीक वाला चीज़ प्लांट स्थापित किया जा रहा है। यह सभी प्रोजैक्ट 2024 तक मुकम्मल और पूरी तरह चालू होने जा रहे हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री ने मौके पर मौजूद जनसभा को आश्वासन दिया कि दुग्ध प्रसंस्करण को मज़बूत करने के लिए ज़रुरी ढांचे के लिए और दूध की गुणवत्ता को बढ़ाने वाली आधुनिक तकनीक वाली टेक्नॉलॉजी के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अधीन उदार वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे डेयरी का धंधा हर पक्ष से लाभप्रद बना रहे।
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने मिल्कफेड पंजाब की इस उपलब्धि के लिए सराहना करते हुए कहा कि मिल्कफेड ने पंजाब के दुग्ध प्रसंस्करण प्रणाली को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि डेयरी का धंधा लाखों ग्रामीण परिवारों के लिए आमदनी का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है और इसलिए यह धंधा ग्रामीण भारत में रोजग़ार सृजन करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मिल्कफेड पंजाब द्वारा की गई अलग-अलग आधुनिकीकरण की पहल दूध की गुणवत्ता बढ़ाने में और डेयरी उत्पादों को को साफ़ और स्वच्छ ढंग से बनाने और उपभोक्ताओं को वाजिब कीमतों और बढिय़ा दूध उत्पाद मुहैया करवाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। इस प्रक्रिया से डेयरी किसानों को बढिय़ा लाभप्रद कीमत अदा होगी, जिससे किसानों की आमदन बढ़ाने और डेयरी फार्मिंग को व्यवहार्य और टिकाऊ धंधा बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि मिल्कफेड पंजाब ग्रामीण लोगों की शुद्ध दैनिक आय में वृद्धि करके और कोविड-19 महामारी के बाद कमज़ोर हुई अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में और ग्रामीण लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के उत्थान में महत्वपूर्ण और स्थायी तरीके से योगदान दे रहा है।
स. रंधावा ने बताया कि ऐसीं सभी पहल करके मिल्कफेड पंजाब राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ढंग से रोजग़ार पैदा करने में कामयाब हुआ है, जिससे पंजाब की डेयरी अर्थव्यवस्था में एक नए युग की शुरूआत हो चुकी है।